Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 30, 2024

पुलिस कन्ट्रोल रुम में कोर्ट मुंशियों की एसपी, एएसपी ने ली मीटिंग एवं वारंट संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये


शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे जिले के समस्त थानों एवं न्यायालय मे पदस्थ सभी कोर्ट मुंशियों की मीटिंग ली। मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

इस दौरान एसपी ने कहा कि 05 बर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों, चिन्हित प्रकरणों एवं ऐसे प्रकरण जिनमे आरोपी जेल मे है के वारंटों की तामीली शत प्रतिशत करावाऐंगे एवं अदम तामील होने पर थाना प्रभारी टीप लगाऐंगे कि किस वजह से अदम तामील हुआ है एवं रोजनामचा व वारंट रजिस्टर मे इंट्री करेंगे एवं समस्त एसडीओपी मोनीटरिंग करेंगे। माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी बारंटों मे समय अवधी अधिक होने पर भी वारंट जारी दिनांक से ही तामीली के प्रयास करेंगे यदि तामीली नहीं हो पाती है तो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे उसमे अग्रिम कार्यवाही समय पर की जा सके। 

न्यायालय से सजा होने पर सजायावी की जानकारी थाने की व्हीसीएनवी मे इंदराज कराना सुनिश्चित करेंगे। न्यायालय से प्राप्त आदेशों से थाना प्रभारी को अवगत करायेंगे बाद थाना प्रभारी बरिष्ठ कार्यालय को सूचित करेंगे। साक्षी को न्यायालय मे तारीख पेशी के संबंध मे थाना प्रभारी एवं कोर्ट मुंशी सूचना देंगे तथा साक्षी को एडीपीओ के पास लेजाकर समझाइस देकर सही कथन कराना है एवं नहीं आने बाले साक्षियों के संबंध मे बरिष्ठ कार्यालय को सूचना देना है। कोर्ट मुंशी अपने-अपने थाने के खात्मा खारजी का मिलान कर अधिक से अधिक खात्मा खारिजी स्वीकृत करायेंगे। कोर्ट मुंशी लंबित चालानों को माननीय न्यायालय मे प्रस्तुत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। 

No comments:

Post a Comment