पोहरी प्राचार्य की सकारात्मक सोच ने दिया पोहरी में नई परंपरा को जन्मशिवपुरी/पोहरी-राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल की मंशा के अनुरूप संकुल केंद्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए बीस दिवसीय समर कैंप समापन के साथ-साथ सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसका समापन राधा-कृष्ण गार्डन पर एसडीएम मोतीलाल अहिरवार के मुख्यातिथ्य तथा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया व सहायक जिला सांख्यकीय अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़ के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं अन्य पुरस्कार तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एसडीएम अहिरवार द्वारा शाल, सम्मान-पत्र तथा एसडीओपी भदौरिया द्वारा श्रीफल व श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियाँ ससम्मान भेंट की गई। संकुल प्राचार्य बलवीर सिंह तोमर के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों के इस सामूहिक सम्मान समारोह को पोहरी में नवाचार के तौर पर देखा गया, जिसको सभी लोगों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार श्रीवास्तव तथा भरत धाकड़ द्वारा किया गया।
बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी होना चाहिए पारंगत : एसडीएम अहिरवार
समापन के अवसर पर एसडीएम अहिरवार ने अपने उद्वोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी पारंगत होना चाहिए। जिसके लिए शासन द्वारा समरकैंप जैसी गतिविधियाँ आयोजित करना एक सराहनीय कदम है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए अपने संदेश में कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात कर्मचारियों को रचनात्मक कार्य अथवा उन कार्यों के लिए पर्याप्त अवसर प्राप्त होता है, जिन्हें वह शासकीय सेवा में रहते नहीं कर पाते। एसडीओपी भदौरिया ने भी सभी बच्चों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों को समय के अनुसार कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
सेवानिवृत्त कर्मचारियों व समर कैंप के प्रतिभागियों को किया सम्मानित
सेवानिवृत्त कर्मचारी बद्री प्रसाद मौर्य, श्रीमती कविता शर्मा, मदनलाल वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, रामचरण लाल राठौर, जगदीश धानुक, रमेश चंद्र शर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, सुरेश कुमार वर्मा, राकेश श्रीवास्तव, भारत सुमन ओझा, सुभाष चंद्र शर्मा, श्याम बिहारी वर्मा, जगदीश वर्मा तथा रामस्वरूप जाटव को सम्मानित किया गया। समर कैंप में संगीत, चित्रकला, योगा, खेल आदि विभिन्न विधाओं में बच्चों ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। प्रशिक्षकों में प्रमुख रूप से श्याम बिहारी सरल सांस्कृतिक गतिविधि, हेमन्त भार्गव, नूर मुहम्मद खाँन, गोविन्द स्वर्णकार, विशाल भार्गव योग शिक्षक आदि रहे। कार्यक्रम के अंत में कुमारी ज्योत्सना तोमर पुत्री बलवीर सिंह तोमर द्वारा स्वयं बनाई सुंदर पेंटिग्स मुख्य अतिथि एसडीएम एवं एसडीओपी को अपने हाथों से उपहार स्वरूप भेंट की गईं।
इनकी रही मौजूदगी
इस संपूर्ण कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षाधिकारी अबधेश सिंह तोमर, संकुल प्राचार्य बलवीर सिंह तोमर, बीएसी भरत कुमार धाकड़, दिनेश गुप्ता, केशव सिंह तोमर, हेमंत भार्गव, शिवनारायण मित्रा, अजय शर्मा, महेश सोनी, श्रीमती शशि भरत सिंह धाकड़, श्रीमती बवीता श्रीवास्तव, विशाल शर्मा, मनमोहन जैन, राजेश चौरसिया, अनिल भदौरिया, ऋषभकुमार, भारत मित्तल, रामगोपाल सोनी, शाकिर मुहम्मद, अयूब खाँन, याशिर अहमद, गुलशन, दामोदर लक्ष्यकार, बीरेन्द्र धाकड़, रामअवतार जाटव, बृजमोहन शाक्य, इकबाल खाँन, गोपाल शर्मा, तथा महेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment