एड.आलोक श्रीवास्तव, एड.निखिल सक्सेना, एडीपीओ दीपमाला श्रीवास्तव एव एसडीओ अंशुल श्रीवास्तव हुए सम्मानितशिवपुरी- कायस्थ समाज शिवपुरी की युवा कार्यकारणी, महिला कार्यकारणी एव कायस्थ एकता समिति के सदस्यों सहित समाज के अनेकों गणमान्य चित्रांश बंधुओ द्वारा भगवान श्रीचित्रगुप्त मंदिर पुरानी शिवपुरी पर विगत दिनों मे कायस्थ समाज शिवपुरी के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर चयनित होनहार चित्रांश बंधुओ जिनमे ज़िला न्यायालय शिवपुरी मे चीफ डिफेंस काउंसिल के पद पर चयनित हुए एड. आलोक श्रीवास्तव, डिप्टी डिफेन्स काउंसिल के पद पर चयनित एड. निखिल सक्सेना, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के पद पर चयनित श्रीमती दीपमाला श्रीवास्तव एवं पीडब्ल्यूडी विभाग में एसडीओ के पद पर चयनित अंशुल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान चित्रगुप्त जी की आरती से किया गया तत्पश्चात सभी चयनित बंधुओ को फूल माला, श्रीफल एव कलम भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया, तथा इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर कायस्थ समाज शिवपुरी के युवा अध्यक्ष भव्यांश श्रीवास्तव, युवा सचिव एड. दिलीप श्रीवास्तव, कोषाअध्यक्ष अचल श्रीवास्तव, कायस्थ समाज शिवपुरी की महिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, ऋतु श्रीवास्तव, रश्मी श्रीवास्तव, कायस्थ एकता समिति के अध्यक्ष एड. आशीष श्रीवास्तव, सचिव सतेद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, विमर्श श्रीवास्तव, संरक्षण मण्डल के वरिष्ठ सदस्य श्रीवल्लभ श्रीवास्तव,एड. महेद्र श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, रामस्वरूप श्रीवास्तव,अजय श्रीवास्तव आदि कायस्थगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment