शिवपुरी-जेलों में परिरूद्ध बंदियों को योग से जोडऩे का कार्य विगत कई वर्षों से चला आ रहा है।उसी परिप्रेक्ष्य में जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्किल जेल शिवपुरी के सौजन्य से गायत्री परिवार शिवपुरी के योग शिक्षकों द्वारा उपस्थित जेल स्टॉफ एवं जेल में निरूद्ध समस्त बंदियों ने सामूहिक योग एवं महिला बंदियों को महिला वार्ड में योग कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी वीरेन्द्र चढ़ार, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ.पी.के.खरे, गायत्री परिवार के योगाचार्य नारायण श्रीवास्तव एवं महिला योगाचार्य अनीता शर्मा, निर्मला पाराशर एवं उपस्थित समस्त जेल स्टॉफ एवं जेल में निरूद्ध बंदी उपस्थित रहे। उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर योग कार्यक्रम का शुभारभ किया।
इस अवसर पर डॉ.पी.के.खरे द्वारा बंदियों को योग का अर्थ बताते हुए योग के द्वारा आत्मा को परमात्मा से किस तरह जोड़ा जाता है इसके बारे में बताया गया एवं उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह द्वारा बताया गया कि योग से आपके दैनिक जीवन में कई प्रकार से लाभ प्राप्त होते है, आप योग के माध्यम से स्वस्थ्य एवं कई प्रकार की बीमारियों से निजात पा सकते है। कार्यक्रम को आगे संचालित करते हुए योगाचार्य नारायण श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यों एवं जेल स्टॉफ और जेल में निरूद्ध बंदियों को विभिन्न योगासन जैसे- कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, चक्रासन, आदि योगासन कराए गए। योग कार्यक्रम उपरांत जेल में निरूद्ध समस्त बंदियों एवं उपस्थित स्टाफ को फल वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments:
Post a Comment