Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, June 26, 2024

गोपाल मेडिकल पर घर से निकला प्रमोद गायब, पत्नी पहुंची एसपी के पास


शिवपुरी।
शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में निवास करने वाला एक युवक प्रतिदिन की तरह अपनी प्राइवेट नौकरी करने मेडिकल की दुकान पर निकला था, लेकिन घर नहीं पहुंचा, परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश किया लेकिन कोई लोकेशन नहीं मिली इसलिए परेशान पत्नी एसपी सर के पास पहुंची।

जानकारी के अनुसार मेघा पाठक पत्नी प्रमोद पाठक पुत्र मोहन पाठक निवासी कृष्ण पुरम कॉलोनी बीते 24 जून 2024 से लापता हैं मेरे पति 24 जून को सुबह 9.30 पर हनुमान मंदिर के सामने स्थित गोपाल मेडिकल पर काम पर जाने की बोल कर निकले थे मेरे पति रात 11 बजे तक मेडिकल से आ जाते थे जब वह काफी रात तक घर नहीं पहुंचे तो मैंने मेडिकल पर पूछताछ की तो मेडिकल वालों ने कहा कि वह आज काम पर ही नहीं आए। जिसके बाद मैंने सभी रिश्तेदारों व उनके सभी दोस्तों में पूछताछ की लेकिन उनका कुछ भी पता नहीं चला तथा जिसकी शिकायत मैंने सिटी कोतवाली में भी की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।

No comments:

Post a Comment