थाने के रिकॉर्ड, मालखाना, रात्री गश्त, शांति व्यवस्था एवं थाने द्वारा की जा रही कार्यवाही का जायजा लिया
शिवपुरी-मुख्यमंत्री के द्वारा समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके तारतम्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस अधीकारियों को थानों पर औचक पहुंचकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहीयों का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में एसडीओपी पिछोर प्रशांत कुमार शर्मा के द्वारा थाना खनियाधाना पहुंचकर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसडीओपी पिछोर द्वारा थाने पर पहुंचकर थाना परिसर की साफ सफाई रखते हुये आने बाले बारिस के मौसम मे पेड़ लगाने हेतु निर्देशित किया।
एसडीओपी पिछोर के द्वारा थाने के रिकॉर्ड को चैक किये, इसके बाद माल खाना एवं आर्म्स को चैक किया गया। एसडीओपी पिछोर द्वारा थानों पर की जाने बाली कार्यवाही के संबंध में दिशा निर्देश दिये और व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिसमें गश्त के दौरान संधिग्धों को आवश्यक रुप से चैक किया जावे, फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये कार्यवाही करें, अधिक से अधिक वारंटों की तामीली करायें, थाने पर आने बाले फरियादी एवं आवेदकों को हेल्प डेस्क के माध्यम से सुना जाये एवं उचित कार्यवाही की जावे, चिह्नित प्रकरणों मे सघन कार्यवाही करते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के प्रयास करेंगे एवं महिला संबंधी प्रकरणों मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment