स्मैक नशे की रोकथाम को लेकर बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद ने सौंपा ज्ञापनशिवपुरी- जिला मुख्यालय सहित जिले भर में अनेकों स्थानों पर लगातार स्मैक का नशा बेचा जा रहा है, स्मैक के इस नशे से कई घर-परिवार बर्बाद हो गए और इस नशे के कारण नव युवा बेरोजगार होकर नशे का आदि हो रहे है, जानलेवा साबित होने वाले इस स्मैक के नशे की रोकथाम को लेकर बजरंगदल विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा गया।
इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, जिला संयोजक बजरंगदल संदीप चौहान सहित संगठन के साथी मुकेश यादव, उदय राजपूत, कल्लू कुशवाह, रमेश यादव, प्रतीक राठौर, रोहन दीक्षित, केशव शर्मा, शिवा गोयल, जीतू ओझा, वीरेन्द्र वर्मा, राज राठौर, शिवा धाकड़ आदि सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे सभी ने एक स्वर में स्मैक के नशे की रोकथाम को लेकर मांग उठाई और जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए स्मै का नशा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की। इसके साथ ही बजरंगदल के द्वारा अपने सभी हिन्दूवादी संगठन के साथियों के साथ मिलकर शहर के माधवचौक चौराहे पर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वैष्णोदीव तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की और इस अवसर पर मृतकों के प्रति संवेदनाऐं व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलकर यहां आतंकवाद का पुतला जलाकर अपना रोष प्रकट किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बजरंगदल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता सदस्यगण मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment