Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 18, 2024

विधायक प्रीतम लोधी ने किए सभी विभागों में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त


शिवपुरी/पिछोर
-पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा पिछोर एवं खनियाधाना में महिला बाल विकास, कृषि उपज मंडी समिति,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग,लोक निर्माण विभाग, विद्युत मंडल विभाग, जल संसाधन विभाग, शास.महाविद्यालय आदि विभागों के विधायक प्रतिनिधियों के पदों पर की नियुक्तियां।

जानकारी के अनुसार पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी ने विधानसभा वासियों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए तथा लोगों की समस्याओं का निदान करने के लिए जहां लोग अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाते हैं और उनकी समस्याओं का निदान नहीं हो पाता इस दृष्टि को देखते हुए विधायक द्वारा प्रत्येक सम्बन्धित विभाग में प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं जो कि शासन की योजनाओं सहित हर कार्य पर निगरानी रखेंगे। इनमें पिछोर कृषि उपज में प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी तथा महिला बाल विकास में उजमा खान, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग उपखंड पिछोर में महेश डोंगर, कृषि विभाग में केपी कुशवाहा, लोक निर्माण विभाग में जगत सिंह बघेल,, जल संसाधन विभाग में राहुल कोली, विद्युत विभाग में देवनारायण यादव, खनियाधाना के कृषि विभाग में राजेश केवट, जल संसाधन विभाग में हरी आदिवासी, शिक्षा विभाग में जितेंद्र कुमार पुरोहित, महिला बाल विकास में श्रीमती गीता रजक, छत्रसाल महाविद्यालय खनियाधाना में अमित यादव तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में जगदीश साहू को विधायक प्रतिनिधि के पद पर नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment