Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 8, 2024

तेज आंधी तूफान से धाराशायी हुआ भूसे की फैक्ट्री का बना शेड


करीब 5-6 लाख रूपये का हुआ नुकसान

शिवपुरी- शहर के ग्राम ककरवाया स्थित इण्डस्ट्रीयल एरिया में भूसे की फैक्ट्री का संचालन करने वाले सर्किट हाउस रोड़ निवासी भूसा करोबारी हुकुमचंद शिवहरे को प्राकृतिक आपदा ने काफी नुकसान पहुंचाया है। बीते रोज आई तेज आंधी तूफान से हुकुमचंद शिवहरे का इण्डस्ट्रीयल एरिया में बनी भूसे की फैक्ट्री का शेड एकाएक भर-भराकर गिर गया और तेज आंधी-तूफान बारिश के कारण करीब 5 से 6 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। 

बताना होगा कि सर्किट हाउस रोड़ निवासी हुकुमचंद शिवहरे के द्वारा शहर की इण्डस्ट्रीयल एरिया में शिवहरे इण्डस्ट्रीज के नाम से अपनी भूसा फैक्ट्री का संचालन किया जाता है। रोज की भांति फैक्ट्री पर काम चल ही रहा था कि तभी बीते रोज आई तेज आंधी-तूफान और बारिश का कहर शिवहरे इण्डस्ट्रीज पर बरपा और बड़ी जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बनी हुई भूसे की फैक्ट्री का शेड गिरने के कारण काफी नुकसान फरियादी हुकुमचंद शिवहरे को पहुंचा है। यहां मॉं राजेश्वरी ब्रिकेट्स और शिवहरे इण्डस्ट्रीज पर प्राकृतिक आपका का कहर टूटा जिसके चलते दोनों ही इण्डस्ट्रीज को इस तेज आंधी बारिश ने आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। बताना होगा कि शिवहरे भूसा फैक्ट्री से ना केवल अंचल शिवपुरी बल्कि दूर-दराज के इलाकों में भी भूसे का परिवहन किया जाता है और इस आपूर्ति को लेकर यहां शेड बनाकर कार्य किया जा रहा था लेकिन इस तेज आंधी तूफान और बारिश ने इस कारोबार को काफी प्रभावित किया जिसके चलते शिवहरे इण्डस्ट्रीज को नुकसान पहुंचा और फिलहाल परिवहन का कार्य भी प्रभावित हुआ है।

No comments:

Post a Comment