पीडि़त ने मुख्य आरोपी सहित अन्य पर की एफआईआर की मांग, धरना प्रदर्शन करने की मांग अनुमतिशिवपुरी- होटल व्यावसाय प्रोजेक्ट का झांसा देकर एक युवक के साथ 75 लाख रूपये की धोखाधड़ी हो गई हालांकि इस मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर थाना गोवर्धन में 14 लाख 38 हजार 220 रूपये की एफआईआर धारा 420 सहित अन्य धाराओं में मुख्य आरोपी के विरूद्ध प्रकरण तो पंजीबद्ध कर लिया लेकिन शेष अन्य राशि सहित इस मामले के अन्य लोगों पर भी फरियादी के द्वारा कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी से न्याय की गुहार लगाई गई है। इसके साथ ही फरियादी ने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी सहित अन्य सहयोगियों को भी आरोपी बनाया जाकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन की अनुमति स्थानीय प्रशासन से मांगी है।
फरियादी दीपक सिंह तोमर पुत्र परमाल सिंह तोमर निवासी ग्राम ककरौआ हाल निवासी बृजधाम कॉलोनी सिटी सेंटर शिवपुरी ने अपनी आपबीती स्थानीय होटल वरूण इन में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से बताई जिसमें उन्होंने बताया कि किस प्रकार से बीती 10 अप्रैल को अपने परिचित होने वाले मनोज धाकड़ व रोहित शर्मा के द्वारा फरियादी से नगद एवं आरटीजीएस के माध्यम से होटल व्यावसाय प्रोजेक्ट को लेकर 14 लाख 38 हजार 220 रूपये लिए गए और शेष अन्य राशि नगद प्राप्त करते हुए दोनों ही उक्त आरोपी गायब हो गए। अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी को लेकर फरियादी दीपक सिंह तोमर ने बताया कि इस मामले में 11 अप्रैल 2024 को थाना कोतवाली के द्वारा मनोज धाकड़ को आमने-सामने बुलाने की बात कही गई लेकिन प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं की गई।
इसके अलावा दीपक ने थाना कोतवाली पर आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करने वाले मनोज धाकड़ पर पुलिस ने सट्टा से संबंधित प्रकरण बनाकर उसे छोड़ दिया। इसके साथ ही फरियादी दीपक तोमर ने विवश होकर संबंधित पुलिस थाना गोवर्धन में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की जिस पर पुलिस ने मामले में दीपक की सुनवाई करते हुए राशि 14 लाख 38 हजार 220 रूपये की धोखाधड़ी को लेकर गोवर्धन थाने में बीती 01 जून 2024 को मुख्य आरोपी मनोज धाकड़ के विरूद्ध धारा 420,406,506,34 भादवि के तहत मामला तो पंजीबद्ध कर लिया लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है हालांकि पुलिस ने एफआईआर के समय शेष अन्य राशि को भी मामले में विवेचना के साथ दर्ज करने की बात फरियादी से कही लेकिन अब तक इस मामले में भी पुलिस के द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया। ऐसे मानसिक व शारीरिक क्लेश व अवसाद से प्रार्थी को गुजरना पड़ रहा और अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही को लेकर एसपी के समक्ष न्याय की गुहार लगाते हुए आवेदन दे चुका है अब जब सुनवाई नहीं हुई तो फरियादी दीपक सिंह तोमर अपनी आपबीती को आमजनता और पुलिस व प्रशासन के समक्ष बताने के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांग रहा है ताकि फरियादी की व्यथा को आमजन और शासन-प्रशासन भी सुनें और उसे न्याय प्राप्त हो।
No comments:
Post a Comment