नि: शुल्क कैंसर शिविर में 22 मरीजों का परीक्षण, एक ब्रेस्ट कैंसर मरीज चिन्हित
शिवपुरी। सेवा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्यरत तथागत फाउंडेशन और गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सहयोग से नि:शुल्क कैंसर निदान शिविर गायत्री हेल्थ पार्क में गुरुवार को संपन्न हो गया। इस शिविर में 22 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिनमें 7 मरीजों में प्री कैंसर के लक्षण पाए गए,1 मरीज मे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण पाये गये। 2 के एफएमएकसी तथा 1 पेप्सी मीयर सैंपल जांच हेतु लैब में भेजे गए। परीक्षण मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग की एसोसिएट प्रो. डॉ.नीति अग्रवाल ने किया और सहयोग सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक सर्जन डॉ. पीके खरे ने दिया।
विशेषकर महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरूकता और निदान के क्षेत्र में प्रयासरत तथागत फाउंडेशन ने गायत्री परिवार के साथ संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ. डी. परमहंस के विशेष सहयोग से गायत्री हेल्थ पार्क में कैंसर निदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पेप्सी मेयर, एफएनएसी, पंच बायोप्सी, इंप्रिंट सैटालाजी जैसी जांच की नि:शुल्क सुविधा मातृशक्ति को उपलब्ध कराई जा रही है। इस शिविर में कुल 22 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें 7 मरीजों के भीतर प्री कैंसर के लक्षण पाए गए। इसके अतिरिक्त 1 महिला मरीजों में ब्रेस्ट कैंसर के स्पष्ट लक्षण पाए गए जिसकी अन्य जांचों के लिये सैंपल लिया गया। इसके अलावा 2 एफएमएसी तथा 1 पैप्सीमीयर की जांच हेतु सैंपल लिए गए।
तथागत फाउंडेशन की ओर आलोक एम इन्दौरिया और गायत्री परिवार के समन्वयक डॉ. पीके खरे ने बताया कि उक्त कैंप प्रति माह दूसरे और चौथे बुधवार को गायत्री हेल्थ पार्क में शाम 4 बजे से आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम उन महिलाओं के बीच इस गंभीर बीमारी को लेकर ज्यादा फोकस करेंगे जो निम्न वर्ग, बिना पढ़ी लिखी, मजदूर और जरूरतमंद है इनके बीच ब्रेस्ट और यूट्रस कैंसर की जागरुकता की सबसे ज्यादा जरूरत है। तथागत फाउंडेशन कैंसर के क्षेत्र में अंचल में भी काम कर रही है। तथागत फाउंडेशन बदरवास, कोलारस, करैरा, पिछोर विकासखंड में कैंसर के 4 बड़े शिविर जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के मार्गदर्शन मे ग्वालियर कैंसर हॉस्पिटल के साथ मिलकर लगा चुकी है। निकट भविष्य में जुलाई मे शिवपुरी नगर में एक बड़ा कैंप प्रस्तावित है। इस कैंप में अध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, श्वेता गंगवाल, आकांक्षा गौड, प्रीति जैंन, संतोष शिवहरे, एचएस चौहान, पंकज भंडावत, रवि गोयल, राहुल, राजेंद्र राठौर ने अपना सहयोग दिया।
No comments:
Post a Comment