Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 30, 2024

सहायक संचालक निकिता तामरे ने प्रतिवर्ष की भांति 51 पौधे लगाये


शिवपुरी।
सांस हो रही है कम, पेड़ लगाए हम, चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय बालक पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा  वर्ग छात्रावास बड़ौदी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक श्रीमती निकिता तांमरे ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास बडोदी में फलदार, फूलदार एवं छायादार 51 पौधे लगाए।

पर्यावरण में रुचि रखने वालीं सहायक संचालक श्रीमती निकिता तामरे ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने तथा प्रकृति के संतुलन हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण अति आवश्यक है। इसीलिए प्रतिवर्ष 51 पौधे लगाने का मैंने संकल्प लिया है और छात्रावास एवं अन्य जगहों पर पेड़ पौधे लगाती हूं। छात्रों को पेड़ मित्र बनाया गया तथा पेड़ में पानी एवं पेड़ों की रक्षा करने का दायित्व सौंपा गया। इस दौरान श्रीमती तामरे ने छात्रावास का निरीक्षण किया। छात्रावास की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आईं तथा पवन अवस्थी की  प्रशंसा की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यालय का स्टाफ नंदलाल राय, अनिल शर्मा, सुरेंद्र जाटव, बृज किशोर शर्मा, बृजेश केवट एवं छात्रावास के छात्र उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment