लायंस क्लब साउथ की कार्यकारिणी गठित, सौरभ सांखला बने अध्यक्ष, कृष्णमोहन अग्रवाल सचिव व विवेक जैन कोषाध्यक्षशिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा कभी भी किसी भी प्रकार के सेवा कार्यों में कोई भेदभाव नहीं किया गया और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सतत सेवा के कार्य किए जाते रहेंगें, अब जब वर्तमान में प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में नॉमीनेशन टीम के द्वारा नवीन पीएसटी 2024-25 की जिम्मेदारी हमें दी गई है तो हम यह विश्वास दिलाते हैं कि संस्था के द्वारा किए जाने वाले हरेक सेवा कार्य में सभी संस्था के पदाधिकारी व सहभागी बनेंगें और टीम भावना के साथ यह टीम मिलकर कार्य करेगी, इसके साथ अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी जोड़कर हम एक वट वृक्ष के रूप में कार्य करेंगें, ऐसा प्रयास करेंगें। उक्त बात कही लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के वर्ष 2024-25 की नॉमीनेशन टीम द्वारा नव नियुक्त मनोनीत अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला ने जिन्होंने होटल पीएस में आयोजित संस्था की नोमिनेशन कमेटी के समक्ष अपनी भावनाओं को अपने उद्गार के माध्यम से व्यक्त किया।
इस अवसर पर नवीन पीएसटी टीम में सचिव के रूप में कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल को मनोनीत किया गया। इस नवीन टीम के प्रमुख पदाधिकारियों का संस्था के सभी सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया और पूरे वर्ष किए जाने वाले सेवा कार्यों में प्रांतपाल सुनील अरोरा के द्वारा सेवा कार्यो की थीम लक्ष्य के अनुरूप मिलकर साथ कार्य करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर नॉमीनेशन टीम के प्रमुख नरेन्द्र जैन भोला के समक्ष यह प्रस्ताव नोमिनेशन टीम के निर्मल बंसल के द्वारा रखा गया जिस पर सभी ने सहमति प्रदान की और सदन की सहमति से वर्ष 2024-25 के लिए पीएसटी टीम का मनोनयन किया गया।
इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष लायन कोमल राणा सहित बड़ी संख्या में लायंस क्लब के लायन इंजी.पीएस जैन, लायन रवि पोद्दार, लायन हेमंत नागपाल, लायन लायन गिर्राज ओझा, लायन सुनील बीसानी, लायन मयंक भार्गव, लायन सुनील जैन, लायन रविन्द्र गोयल, लायन मनोज जैन नरवर, लायन मुकेश जैन खरई, लायन जितेन्द्र राणा, लायन संजीव जैन माणिक, लायन गंगाधर गोयल, लायन दीपक गुप्ता, लायन जयप्रकाश जैन जेपी, लान सुशील अग्रवाल सहित बन्य सदस्यगण मौजूद रहे।
यह है नवगठित कार्यकारिणी
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की वर्ष 2024-25 की नवगठित कार्यकारिणी में मार्गदर्शक मण्डल में पूर्व जेडसी निर्जय जैन, जेडसी नरेन्द्र जैन भोला, पूर्व अध्यक्ष निर्मल बंसल, राजेन्द्र शिवहरे, सीनियर मेम्बर अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, प्रथम अध्यक्ष सौरभ सांखला, प्रथम उपाध्यक्ष सुनील जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष रवि पोद्दार, तृतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राणा, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल बंटी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष रीतेश सांखला, सह सचिव गिरीश जैन, टंमर प्रवीण गुप्ता, टेलट्विस्टर संदीप वर्मा, संचालकगण में प्रवीण जैन, हेमंत नागपाल, आलोक गुप्ता, मयंक भार्गव, सुनील बिसानी, महेश गुप्ता, रूचि जैन, गिर्राज ओझा, महिपाल अरोरा, मुकेश जैन खरई, पवन जैन नरवर, बृजेश गोयल, संजीव माणिक, जेपी जैन, नारायण राठौर, चेयरमैन मेम्बरशिप कमेटी गंगाधर गोयल, सदस्य मेम्बरशिप कमेटी पारस जैन, दीपक अग्रवाल, क्लब एलआईसीएफ कॉर्डिनेटर पवन शर्मा, क्लब सर्विस चेयरपर्सन रविन्द्र गोयल, क्लब मार्केटिंग कम्प्यूटर पवन गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर दीपेश अग्रवाल शामिल है।
यह है नवगठित कार्यकारिणी
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ की वर्ष 2024-25 की नवगठित कार्यकारिणी में मार्गदर्शक मण्डल में पूर्व जेडसी निर्जय जैन, जेडसी नरेन्द्र जैन भोला, पूर्व अध्यक्ष निर्मल बंसल, राजेन्द्र शिवहरे, सीनियर मेम्बर अशोक अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता, प्रथम अध्यक्ष सौरभ सांखला, प्रथम उपाध्यक्ष सुनील जैन, द्वितीय उपाध्यक्ष रवि पोद्दार, तृतीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राणा, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल बंटी, कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल जैन, संयुक्त कोषाध्यक्ष रीतेश सांखला, सह सचिव गिरीश जैन, टंमर प्रवीण गुप्ता, टेलट्विस्टर संदीप वर्मा, संचालकगण में प्रवीण जैन, हेमंत नागपाल, आलोक गुप्ता, मयंक भार्गव, सुनील बिसानी, महेश गुप्ता, रूचि जैन, गिर्राज ओझा, महिपाल अरोरा, मुकेश जैन खरई, पवन जैन नरवर, बृजेश गोयल, संजीव माणिक, जेपी जैन, नारायण राठौर, चेयरमैन मेम्बरशिप कमेटी गंगाधर गोयल, सदस्य मेम्बरशिप कमेटी पारस जैन, दीपक अग्रवाल, क्लब एलआईसीएफ कॉर्डिनेटर पवन शर्मा, क्लब सर्विस चेयरपर्सन रविन्द्र गोयल, क्लब मार्केटिंग कम्प्यूटर पवन गुप्ता, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर दीपेश अग्रवाल शामिल है।
No comments:
Post a Comment