शिवपुरी। जिले के करैरा थाना की सुनारी चौकी पुलिस ने 11 लाख 80 हजार कीमत की 18 चोरी की बाइक को बरामद कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड आरोपी ग्वालियर का रहने है। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार है। जिन्होंने ऐश की जिंदगी जीने के लिए बाइक चोरी करना शुरू कर दिया था। पकड़े गए आरोपी महाराष्ट्र तक से बाइक चोरी कर लाए थे।
करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि सुनारी चौकी पुलिस को दो बाइकों को बेचने ले जाने की मुखबिरी मिली थी। सूचना के बाद सुनारी चौकी प्रभारी योगेन्द्र सिंह सेंगर के करैरा थाना प्रभारी विनोद कुमार छावई को सूचित कर तत्काल देहरेटा और दौनी गांव के बीच चेकिंग पॉइंट लगाया था। तभी पुलिस को एक केटीएम बाइक और पल्सर बाइक पर तीन लोग आते दिखे थे। जिन्हें पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की थी। पुलिस पड़ताल में दोनों बाइक चोरी की निकली थी।
पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम विक्की उर्फ जागेन्द्र पुत्ररावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम धोवट थाना बेलगढ़ा जिला ग्वालियर, दूसरे ने अपना नाम कोमल पुत्र मुलायम रावत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम गोकन्दा थाना करैरा और प्राकुल उर्फ लल्ला पुत्र अटलबिहारी उर्फ अट्टो रावत उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कारोवाह थाना सीहोर जिला शिवपुरी का होना बताया। पुलिस द्वारा तीनों बाइक चोरों से सख्ती से पूछताछ में बाइक चोरों अन्य 16 बाइक को चोरी करना स्वीकार किया। चोरों के कब्जे से अब तक कुल 18 बाइक बरामद कर ली गई है। चोरों ने बाइकें शिवपुरी, नरवर, ग्वालियर शहर, झांसी एव नासिक महाराष्ट्र से चोरी की थी। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379,413,482 के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें पकड़े गए ग्वालियर के आरोपी विक्की उर्फ जागेन्द्र पुत्र प्राण सिंह रावत के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी सहित नाबालिग से दुष्कर्म के मामले पंजीबद्ध है।
No comments:
Post a Comment