जिला प्रशासन के द्वारा 17 जून को जिला मुख्यालय पर हरी झण्डी दिखाकर मशाल यात्रा को किया जाएगा रवानाशिवपुरी-शहीदों की शहादत को स्मृति के रूप में संजोते हुए बीते 12 वर्षों से समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन व संत रैदास लोक कल्याण ट्रस्ट के द्वारा प्रतिवर्ष 18 जून को शिवपुरी से पैदल मशाल यात्रा निकालते हुए झांसी पहुंचकर रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान स्थल पर पहुंचकर मशाल को समर्पित किया जाता है। इसी क्रम में एक बार फिर से जिला प्रशासन के द्वारा स्थानीय तात्याटोपे स्मारक से इस मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शिवपुरी से झांसी के लिए 17 जून को रवाना किया जाएगा जो 18 जून को झांसी पहुंचकर संपन्न होगी।
जानकारी देते हुए संस्था के मीडिया प्रभारी रशीद खान, राजू यादव ग्वाल व मणिकांत शर्मा ने बताया कि अमर शहीदों के बलिदान और शहीदों की शहादत को स्मृत करने का कार्य समाजसेवी संस्था बीपीएम जयहिंद मिशन के अध्यक्ष व चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित जेलर डॉ.व्ही.एस.मौर्य व संस्था संत रैदास लोक कल्याण न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ.कपिल मौर्य, सचिव श्रीमती माया मौर्य के द्वारा बीते 10 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें शहीदों की शहादत में शिवपुरी जिला मुख्यालय से हातौद कर्नल गुरूबख्श ढिल्लन समाधि, झांसी में रानी लक्ष्मीबाई समाधि, मुरैना के बाबई में रामप्रसाद बिस्मिल आदि स्थानों पर पहुंचकर मशाल समर्पित की गई है
इसी क्रम में एक बार फिर से आगामी 18 जून रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम को लेकर यह मशाल यात्रा 17 जून को शिवपुरी से होकर झांसी पहुंचेगी। स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा शहर के तात्याटोपे समाधि स्थल से इस पैदल मशाल यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर शहीदों की शहादत को स्मरण किया जाएगा और यह पैदल मशाल यात्रा जिला मुख्यालय पर तात्याटोपे से होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए करैरा से होकर झांसी 18 जून को पहुंचकर संपन्न होगी जहां मशाल को रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा के समक्ष मशाल यात्रा केा समर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही है जिसमें गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए अन्य व्यवस्थाऐं भी की गई है। इस यात्रा में रामलखन धाकड़, लल्ला पहलवान, गणेश, जवाहर सिंह रावत आदि सफल बनाने के लिए कार्यरत है।
No comments:
Post a Comment