Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 28, 2024

खनियाधाना पुलिस ने चोरी गई 18 मोटरसाईकिल सहित 03 चोरों को किया गिरफ्तार


शिवपुरी
- पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ, जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, मोटर सायकिल चोर एवं वारन्टियों के खिलाफ जीरो टालरेन्स अपनाते हुये कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एस.डी.ओ.पी. पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन मे थाना खनियाधना द्वारा कार्यवाही करते चोरी की 18 मोटर सायकलें बरामद कर तीन मोटर सायकल चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसिल की है।

थाना प्रभारी खनियधाना द्वारा पनिहारा तिराहा पर बाहन चैकिंग करते समय एक मोटरसाईकल खनियाधाना तरफ से आई जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, फोर्स की मदद से संदेही भूरा उर्फ गोपाल पाल पुत्र वीरन पाल उम्र 19 बर्ष निवासी नई बस्ती खनियाधाना को मोटरसाईकल सहित पकड़ा, उक्त मोटरसाईकल के संबंध मे पूछताछ की गई तो मोटरसाईकल के कोई कागजात न होना बताया तथा 4-5 महीने पहले पौठयाई पेट्रोल पम्प से चोरी करना बताया। उक्त मोटर साईकल हीरो एचएफडीलक्स लाल काले रंग की को मौके पर ही जप्त की गई एवं आरोपी भूरा पाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमो लिया गया,

आरोपी भूरा पाल ने अपने मेमो मे बताया कि मैं मोटर साईकलें पिछोर, दिनारा, दतिया, ग्वालियर, झांसी एवं खनियाधाना से चोरी कर के ब्रम्हाराजा यादव पुत्र मंगल सिंह यादव उम्र 33 साल निवासी बेलबावडी को बेचने के लिये देता था तथा ब्रम्हाराजा बैचेने के बाद जो पैसा आता था उसको बराबर बांट लेता था, बाद ब्रम्हाराजा को तलास किया तो वह जागेश्वरी मदिंर के पास चंदेरी मे मिला ब्रम्हाराजा के पास एक हीरो स्पलेण्डर प्लस सिल्वर काले रंग की मोटरसाईकल बिना नम्बर की मिली उक्त के संबंध मे पूछताछ की गई थो ब्रम्हाराजा के पास मोटरसाईकल के कोई कागजात न होना बताया तथा चंदेरी से चोरी करना बताया, 

तब उक्त मोटरसाईकल को मौके पर जप्त किया गया एवं ब्रम्हाराजा यादव को गिरफ्तार किया गया, बाद आरोपी ब्रम्हाराजा यादव का मेमो लिया गया तो ब्रम्हाराजा यादव ने अपने मेमो मे सोभाराम जाटव के साथ मिलकर चोरी करके भूरा पाल को बेचने के लिये देना बताया एवं कुछ मोटरसाईकल शोभाराम को देना बताया एवं कुछ मोटरसाईकल स्वंय के घर पर रखी होना बताया, आरोपी भूरा उर्फ गोपाल पाल पुत्र वीरन पाल उम्र 19 साल निवासी नई बस्ती खनियाधाना जिला शिवपुरी के कब्जे से कुल 06 मोटर साइकिले जप्त की गई है। 

No comments:

Post a Comment