कलेक्टर ने दिए सभी विभागों को कार्ययोजना अनुसार कार्य करने के निर्देशशिवपुरी-महिला के सशक्तिकरण के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति के तहत देश भर में 100 दिवसीय महिला केंद्रित गतिविधियों को आयोजित करने का कैलेंडर जारी किया गया है। इस कैलेंडर के अनुसार जिले की कार्ययोजना तैयार की गई है,जिसके तहत जिले में 100 दिन तक हर दिन कोई न कोई गतिविधि की जाएगी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जनपद सीईओ, बीईओ, बीएमओ, सीएमओ नगरीय निकाय एवं महिला एवं बाल विकास के सभी परियोजना अधिकारीयों को कार्ययोजना अनुसार गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए है। कार्ययोजना में शामिल सभी गतिविधियों को महिला केंद्रित बनाया गया है।
इस प्रकार की होंगी गतिविधियां
अभियान को 16 सप्ताह में विभाजित कर प्रत्येक सप्ताह के लिए एक विषय चुना गया है,जिसके अनुसार गतिविधियां आयोजित होंगी। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह अंतर्गत पीसीपीएनडीटी तथा एमपीटी एक्ट के तहत नर्सिंग होम,सोनोग्राफी सेंटर के कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। न्याय सप्ताह अंतर्गत नवीन कानूनों में महिलाओं संबंधित प्रावधानों से महिलाओं और बालिकाओं को परिचित कराया जाएगा। सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र महिलाओं को चिन्हांकित कर उन्हें योजनाओं के लाभ से जोडा जाएगा। समुदाय को घरेलू हिंसा रोकथाम के लिए संबेदनशील बनाया जाएगा। शाला त्यागी और अप्रवेशी बालिकाओं को स्कूलों से जोड़ा जाएगा। मासिक धर्म स्वच्छता और एनीमिया रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा महिला लाभार्थियों के आधार एवं बैंक खातों एवं डीवीटी हेतु कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
स्टेक होल्डर्स का प्रशिक्षण
बीते रोज कलेक्टर सभागृह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टेक होल्डर्स का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेंद्र सुंदरियाल ने कार्ययोजना के अनुसार कार्य करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। जिसमे परियोजना अधिकारी नीलम पटेरिया, रविरमन परासर,अरविंद तिवारी,केशव गोयल, बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा,ममता संस्था से कल्पना रायजादा एवं जिले की सभी सुपरवाइजर मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment