Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 19, 2024

पुलिस थाना फिजीकल द्वारा मृत्तक नितिन शर्मा हत्याकाण्ड के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
बीती 06 मई को थाना फिजीकल पुलिस को मिली कि करबला पुल के नीचे अज्ञात पुरूष व्यक्ति उम्र करीब 35 साल का शव नदी के किनारे पड़ा है तथा मृत्तक के सिर में चेहरे पर गंभीर चोटे है एवं शरीर पर जगह जगह चोटे है देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसीक किसी अज्ञात आरोपी व्दारा अन्य स्थआन पर ले जाकर हत्या कर फैंक दिया है उपरोक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 115 / 24 धारा 302, 201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपराध के अज्ञात आरोपी की अतिशीघ्र पतारस करने के लिये पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड,श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी संजीव मुले एवं सी. एस. पी. संजय चतुर्वेदी व्दारा निर्देश दिये गये जिसके पालन में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु शिवपुरी शहर के सीसीटीव्ही फुटेज लिये जाकर पूछताछ की गई तथा संदेहियो की सायबर सेल शिवपुरी सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन किया गया तभी जरिये मुखबिर सूचना पर से 15-16 मई को आरोपीगण डाँन उर्फ शिवम शर्मा, श्रीमती साधना शर्मा व सत्यम शर्मा को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया जहाँ से आरोपीगण को जिला जेल शिवपुरी भेजा गया। 

प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी विशाल राय पुत्र कैलाश राय निवासी दतिया को मुखबिर सूचना पर से दविश देकर उसके निवास स्थान रेलवे स्टेशन रोड दतिया शनिवार के रोज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया इस कार्यवाही में निरीक्षक रजनी सिंह चौहान के अतिरिक्त सउनि हरीश सोलंकी, प्र. आर. सत्यवीर सिंह, प्र.आर. सुशील जाट, प्र. आर. जितेन्द्र धाकड, आर. शकील खाँन, आर. विजय मीणा शामिल रहे। 


No comments:

Post a Comment