Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 10, 2024

अग्रवाल मित्र मंडल का नि:शुल्क प्रशिक्षण स्वावलंबी बनाने में देगा योगदान : पार्षद गौरव सिंघल


नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का अग्रवाल मित्र मंडल एवं महिला मित्र मंडल के द्वारा प्रारंभ किया गया

शिवपुरी- कोई भी प्रशिक्षण हो यदि वह हासिल कर दिया जाता है तो निश्चित रूप से उसमें दक्षता हासिल की जाती है और हम बच्चों का एक नया भविष्य तैयार करते हैं, इसी तरह का कार्य अग्रवाल मित्र मंडल एवं महिला मित्र मंडल के द्वारा भी 30 वर्षों से किया जा रहा है निश्चित रूप से यह नि:शुल्क प्रशिक्षण इन बच्चों के लिए स्वावलंबी बनाने में अहम योगदान देगा। वक्त बात कहीं वार्ड क्रमांक 37 से पार्षद गौरव सिंघल ने जो स्थानीय श्री अग्रसेन भवन परिसर में आयोजित अग्रवाल मित्र मंडल एवं महिला मित्र मंडल के द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम की अध्यक्षता मथुरा प्रसाद गुप्ता ने की जबकि विशिष्ट अतिथि जी.के.बंसल एवं अध्यक्ष अग्रवाल मित्र मंडल सुशील अग्रवाल व महिला मित्र मंडल श्रीमती अंजू गोयल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पश्चात अतिथिदयो का माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर के बारे में विस्तृत जानकारी अग्रवाल मित्र मंडल अध्यक्ष सुशील अग्रवाल के द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में पांच विधाओं सिलाई, मेंहदी, ढोलक, डांस एवं ब्यूटीशियन में नि:शुल्क प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षकों साधना राठौर, शशि मंगल, गुनगुन गुप्ता, कुमकुम राठौर का माल्यार्पण करते हुए उनकी अनुकरणीय सेवाओं के प्रति आभार माना और स्वागत भी किया गया। 

इस अवसर पर अग्रवाल मित्र मंडल एवं महिला मित्र मंडल के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे जिसमें सचिव सीताराम अग्रवाल, सह सचिव अशोक सिंघल, कोषाध्यक्ष हरि कृष्ण अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता, महिला मित्र मंडल सचिव साधना गोयल, सचिव डोली मित्तल, उपाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, साधना अग्रवाल, मिथिलेश गुप्ता, कमलेश जैन, दिनेश जैन, गीता गुप्ता विजय मंगल, तनुज गर्ग, अरविंद कुमार जैन, ऋषभ गॉड आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन पूर्व अध्यक्ष अनिल गुप्ता के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment