शिवपुरी- बीती 05 अगस्त 2022 को करैरा क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा जगदीश मुकाती के निर्देशन में करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा के द्वारा अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर आरोपियों के द्वारा दुष्कर्म का वीडियो भी वायरल किया गया था और पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। यहां पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया था।बताया गया है कि बीती 5 अगस्त 2022 को पीडि़तों के साथ आरोपीगण रामवरन गुर्जर, पंकज रजक एवं वीरा उर्फ वीर सिह गुर्जर द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर इसका अश£ील वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया था। जिस पर पुलिस थाना करैरा द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 467/22 धारा 376 (डी), 366, 506 भादवि 66ई ,67 आईटी एक्ट का पंजीवद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना प्रभारी करैरा सुरेश शर्मा को बुधवार के रोज जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि इस सामूहिक दुष्कर्म घटना में शामिल फरार मुख्य आरोपी बीरा उर्फ बीर सिह गुर्जर पुत्र हरनाम सिह गुर्जर उम्र 38 साल निवासी कृष्णागंज करैरा मडोरीपुरा मौहल्ला करैरा में मौजूद है जिस पर पुलिस के द्वारा दबिश देकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है। वहीं इस दुष्कर्म मामले के दो आरोपीगण रामवरन गुर्जर, पंकज रजक को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा घटना का मुख्य आरोपी वीरा उर्फ वीर सिह गुर्जर फरार होकर गोवा भाग गया था जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी.सुरेश शर्मा, उनि अँजली सिह, आर संजीव श्रीवास्तव, आर देवेश तोमर, आर विकाश भारद्वाज शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment