Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 31, 2024

प्रशासन के द्वारा लगातार जारी है रेत के अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही



शिवपुरी-
जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध अभियान जारी है। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में तहसील नरवर में शुक्रवार को अवैध रेत खनन पर कार्यवाही कर वाहन जप्त किए गए हैं। डिप्टी कलेक्टर उमेश कौरव ने टीम के साथ पहुंचकर तहसील नरवर के ग्राम बीजोर घाट सिंध नदी पर किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच कराई। तहसीलदार नरवर अमित दुबे, नायब तहसीलदार संतोष धाकड़, थाना प्रभारी सीहोर सुनील सिंह राजपूत, माइनिंग अधिकारी द्वारा  मौके से एक एलएनटी मशीन, एक डंपर एवं तीन ट्रैकर जप्त किए गए तथा 330 घन मीटर अवैध रूप से डंप रेत जप्त की गई।

पोहरी में अवैध रेत परिवहन के दौरान एक डम्फर और दो ट्रक किए जप्त

शिवपुरी-जिले में चल रहे अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण की रोकथाम के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा लगातार भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है। अनुविभागीय अधिकारी पोहरी मोतीलाल अहिरवार के मार्गदर्शन में गतदिवस अनुविभाग पोहरी में अवैध खनिज परिवहन पर छापामार कार्यवाही के दौरान वाहनों को जप्त कर थानों की अभिरक्षा में रखवाये गए। कार्यवाही के दौरान एक डम्पर रेत का अवैध उत्खनन कर क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए जप्त कर मय रेत थाना बैराड एवं दो ट्रक क्षमता से अधिक ओवरलोड कर परिवहन करते हुए बैराड से टोडा गांव रोड से जप्त कर मय फर्सी, पत्थर के पुलिस थाना बैराड की अभिरक्षा में रखवाये गए। थानों की अभिरक्षा में रखे गए वाहन एमपी 07 एचबी 7752, एमपी 07 एचसी 2725 एवं एमपी 07 एचबी 4191 है। उक्त कार्यवाही तहसीलदार बैराढ़ दृगपाल सिंह बैस, नायब तहसीलदार बैराढ़ बृजेश कुमार शर्मा ने टीम के साथ मिलकर की।

No comments:

Post a Comment