शिवपुरी-दूरसंचार वाहिनी तथा संचार एवं सूचना प्राद्यौगिकी संस्थान भा.ति.सी.पु.बल में हिमवीर वाईव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा दोनों संस्थान की हिमवीर महिला सदस्याओं के लिए संयुक्त रूप से मासिक महिला मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती हेमलता कलावत, चीफ एक्जीक्यूटिव (हावा) दूरसंचार वाहिनी एवं दोनों संस्थान की समस्त हिमवीर महिला सदस्याएं मौजूद रहीं।
सर्वप्रथम श्रीमती हेमलता कलावत, चीफ एक्जीक्यूटिव हावा के आगमन पर वाहिनी की समस्त हिमवीर महिलाओं ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। श्रीमती हेमलता कलावत ने अपने भाषण के दौरान सभी हिमवीर महिला सदस्याओं को नारी सशक्तिकरण में अपनी भागीदारी को बढाने पर जोर दिया। इसी के साथ श्रीमती हेमलता कलावत चीफ एक्जीक्यूटिव (हावा) द्वारा पॉलिथिन का प्रयोग न करने, आने वाले समय में पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने तथा कैंप परिसर को स्वच्छ रखने में सहयोग देने के लिए भी प्रेरित किया। इस दौरान महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम जैसे मेहंदी, डांस, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेता प्रतिभागियों को श्रीमती हेमलता कलावत (चीफ एक्जीक्यूटिव हावा) दूरसंचार वाहिनी द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment