Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 29, 2024

जेसीआई गाईड लाईन के तहत जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा की गई काफी पर चर्चा


शिवपुरी-
समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा जेसीआई इंडिया की गाइडलाइन के तहत ट्रियो बिजनेस डेज के प्रथम दिवस पर स्टूडियो 88 एवं गोल्ड जिम के ऑनर राहुल तिवारी के साथ कॉफी पर चर्चा की गई। इस दौरान जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष जेसी एड.वैष्णवी पराशर ने बताया कि जेसीआई इंडिया की गाइडलाइनस के अंतर्गत हमने बिजनेस ट्रियो डेज का आरंभ किया है जिसके तहत हमने प्रथम दिवस पर स्टूडियो 88 एवं गोल्ड जिम के संचालक राहुल तिवारी के साथ कॉफी पर चर्चा की और इस चर्चा में अध्याय की मैंटर जेएफएम अनु मित्तल अध्याय के वाईस प्रेसिडेंट ऑफ बिजऩेस जेसी भव्यांश श्रीवास्तव, जेसी एड.विमल वर्मा, जेसी सुभाषिणी आचार्य एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस चर्चा पर सदस्यों ने कई रोचक प्रश्न भी किए जैसे की गोल्ड जिम के राहुल ने बिजऩेस की प्लैनिंग की कैसे उसको सक्सेस की ओर ले गये, परिवार एवं बिजऩेस को कैसे मैनेज करते है अथवा कैसे उनका रुझान शिवपुरी में कई अन्य जिम होने के वाबज़ूद भी जिम के बारे में सोचा और कैसे इस जिम को एक नंबर वन जिम ऑफ़ द सिटी बनाया। इस पर हमारे अतिथि ने बताया कि कोई भी काम करने के लिए हमे ख़ुद पर हौंसला होना आवश्यक है, और ऐसा बिजऩेस एस्टब्लिश करना जो आलरेडी शहर में है और उनको कम्पटीशन देना अपने आप ही एक बहुत बड़ी परीक्षा है पर इससे घबराना नहीं है बस एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩा हैं। अंत में चर्चा के समापन पर संस्था अध्याय अध्यक्ष जेसी एड.वैष्णवी पाराशर एवं सदस्यों ने मिलकर अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान व उनका आभार व्यक्त किया। यह काफी पर चर्चा आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment