2 मिनिट का वीडियो बनाकर भेजे, होंगें पुरूस्कृतशिवपुरी- शहर की डांस प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाजसेवी नीतू (आरती) जैन के द्वारा एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे 10 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग ले सकते है जिसमे प्रतिभागियों के द्वारा किए गए डांस की 2 मिनट की वीडियो बनाकर भेजना है, अच्छी वीडियो भेजने वाले प्रतिभागियों को स्टेज पर डांस करने के लिए चयनित किया जाएगा जो की एसी होटल में आयोजित होगा जिसमे डांस प्रस्तुत करना होगा और वहां पर निर्णायकगण उपस्थित रहेंगे, जिनके द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं अन्य विजेताओं का चयन किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता को दो कैटेगरी में बांटा जाएगा जिसमे छोटे बच्चो (गर्ल्स एवं बॉयज) का अलग एवं बड़े लोगो (सिर्फ महिलाओ) का डांस अलग रहेगा, विजेता का चयन भी कैटेगरी के अनुसार किया जाएगा जिसमे सुपर जज के रूप में उपस्थित रहेंगे। यहां निर्णायकों में राहुल व्यास डांसर एवं मॉडल, दीपा शर्मा मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड विनर एवं मॉडल होंंगे जबकि इस कार्यक्रम के सहयोग प्रदान करने वाले प्रायोजकों में अक्षत रानू बंसल संचालक नालंदा एकेडमी शिवपुरी, राजेंद्र सपना शर्मा संचालक सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, राम प्रकाश कुशवाह संचालक आपका बिज होम अप्लायंसेज एवं जियो मार्ट डिजिटल (श्री राम मोबाइल) सहयोगी रहेंगें, इसके साथ ही समाजसेवी शशि शर्मा एवं डॉ.रश्मि गुप्ता एवं वास्तु एक्सपर्ट नीलम अनिल गर्ग भी सहयोगी रहेंगें। कार्यक्रम का संचालन आकांशा गौड़ प्रसिद्ध मंच संचालक के द्वारा किया जायेगा, प्रतिभागी अपनी वीडियो मो.नं.8269690463 पर भेजकर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकेंगें।
No comments:
Post a Comment