Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 27, 2024

जिला प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन के विरुद्ध की गई कार्यवाही


शिवपुरी-
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार गत दिवस राजस्व, खनिज और पुलिस की टीम ने अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की। अलग-अलग टीम में क्षेत्र में पहुंची और कार्यवाही की।

जानकारी अनुसार शिवपुरी में एसडीएम और तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी और डंपर जप्त  किए हैं। पिछोर में भी एसडीएम के निर्देशन में कार्यवाही हुई। इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान पिछोर में तीन ट्रैक्टर रेत, एक ट्रैक्टर फर्शी पत्थर और एक हाईवा और अवैध गिट्टी क्रेशर पर कार्यवाही की गई है। इसके अलावा खनियाधाना के पनिहार में तहसीलदार शिवम उपाध्याय ने कार्यवाही करते हुए अवैध क्रेशर को जांच पूर्ण होने तक शील्ड किया है। जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि अलग-अलग टीमों ने रविवार को अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई की। डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र कौरव, अनुपम शर्मा और खनिज अधिकारी की टीम ने नरवर तहसील के ग्राम देवरी खुर्द में कार्यवाही के दौरान पाया कि यहां खदान क्रेशर गिट्टी के लिए स्वीकृत थी, परंतु जिसमें अवैध रूप से एम सैंड रेत का निर्माण और बिक्री की जा रही है। कार्रवाई के दौरान इस प्लांट को सील किया गया। एक ट्रक और ट्राली को अवैध रेत का परिवहन करने पर पड़कर चौकी मंगरौनी थाना नरवर में सुपुर्द किया गया। कोलारस में भी कार्यवाही के दौरान तीन ट्रैक्टर जप्त कर थाने कोलारस में रखे गए हैं।

No comments:

Post a Comment