जेसी अभिषेक त्रिपाठी एवं जेसी आदित्य सोनी रहे ट्रेनर्सशिवपुरी- समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के द्वारा शुक्रवार के रोज डायमंड जुबली ऑफ़ ट्रेनिंग फिएस्टा मनाया गया, जिसके अंतर्गत थीम लेट्स मेक डिफरेंस पर संकल्प इंस्टिट्यूट पर 70 बच्चो के बीच यह ट्रेनिंग सेशंस लिये गए। जिसमें ट्रेनिंग के लिए जेसीआई इंडिया जोन 1 के जोन ट्रेनर्स जेसी अभिषेक त्रिपाठी एवं जेसी आदित्य सोनी उपस्थित रहे। इस ट्रेनिंग के दोरान ट्रेनर्स ने बच्चो को अलग-अलग टॉपिक्स पर सेशंस दिये जैसे स्ट्रेस को मैनेज करे, हमारे जीवन में टाइम मैनेज कैसे करे, कम्युनिकेशन गैप्स को कैसे कम करे और हमारी डिसिशन मेकिंग पॉवर को कैसे पॉजिटिव रखें।
इस ट्रेनिंग के दोरान बच्चो को ऐक्टिविटीज भी करायी जिसके तहत बच्चो ने इन ट्रेनिंग्स के मोटिव को और अच्छे से समझा। ट्रेनिंग के समापन अवसर पर जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स संस्था अध्यक्ष जेसी एड.वैष्णवी पाराशर एवं सचिव जेसी अंकित सक्सेना ने सेंशन में भाग लेने वाले अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर ट्रेनर्स का सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया साथ ही साथ अध्यक्ष एवं सचिव ने संकल्प इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर्स संतोष सिंहल, रितेश गुप्ता एवं फैकल्टी मेंबर्स आकाश शर्मा, हिमांशु शर्मा का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्याय अध्यक्ष जेसी एड.वैष्णवी पाराशर ने बताया कि यह ट्रेनिंग फिएस्टा 06 अगस्त 2024 तक चलेगा जिसके अन्तर्गत शहर के ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को ट्रेनिंग देने का प्रण लिया है। इस ट्रेनिंग सेशन में अध्याय अध्यक्ष जेसी एड. वैष्णवी पाराशर, सचिव जेसी अंकित सक्सेना, ट्रेनिंग वाईस प्रेसिडेंट जेसी एड.विमल वर्मा, मेंटर जेएफ़एम अनु मित्तल, पैट्रन जेएफ़एम किरण उप्पल, जेसी एड.ऐरिश खान, जेसी एड.दीपेश दुबे, जेसी भव्यांश श्रीवास्तव, जेसी सुभाषिणी आचार्य एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment