Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 12, 2024

नेशनल लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का हुआ निराकरण


शिवपुरी/पिछोर
-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली मध्यप्रदेश विधिकसेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के अध्यक्ष एवं प्रधानजिला सत्र न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद सोनी तथा सचिव/जिला न्यायाधीश योगेंद्र कुमार त्यागी  के निर्देश अनुसार तथा अध्यक्ष/ जिला न्यायाधीश पिछोर श्री किशोर कुमार गहलोत के मार्गदर्शन में 11 मई शनिबार 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन तहसील पिछोर के न्यायालय में किया गया। नेशनल लोक अदालत में अपराधिक सिविल विद्युत अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा, नगर पालिका ,बैंक प्रकरण, बीमा कंपनियों के प्रकरण निगोशियवल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण एवं अन्य राजीनामा योग्य पेंडिंग एवं प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह एवं समझौता द्वारा किया गया।

नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ अध्यक्ष/ जिला न्यायाधीश तहसील विधिकसेवा समिति पिछोर किशोर कुमार गहलोत की अध्यक्षता में मां सरस्वती की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया। जिसमें न्यायाधीशगण हरिओम अतलसिया अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पिछोर इसके साथ ही अमनदीप छाबड़ा अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठखंड ,सुश्री नेहा प्रजापति व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठखंड एवं समस्त अभिभाषकगण तथा न्यायालय एवं विभागों के समस्त कर्मचारी तथा लोक अदालत की न्याय खंडपीठ के सुलह कर्ता सदस्य सहित सभी लोक अदालत में उपस्थित हुए। नेशनल लोक अदालत हेतु पिछोर में चार न्यायायिक खंडपीठों का गठन किया गया जिसमे न्यायिक खंडपीठों में प्रिलिटिगेशन प्रकरण 3452 रखे गए जिसमें से 95 प्रकरणों का निराकरण किया गया इन प्रकरणों में कुल 2030762 रुपए सेटलमेंट राशि जमा हुई तथा कुल 95 व्यक्ति लाभान्वित हुए एव न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 268 प्रकरणों को रखा गया जिसमें से 66 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा कुल 171 व्यक्ति लाभान्वित हुए एवं 580636 रुपए सेटलमेंट राशि जमा हुई।

No comments:

Post a Comment