Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 26, 2024

भाविप शाखा वीर तात्याटोपे के द्वारा स्वर्गीय अनिल कुमार अग्रवाल की स्मृति में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न



कुणाल शर्मा व देवांश ने प्रथम, उन्नति व आरना ने पाया द्वितीय स्थान, सभी प्रतिभागी मैडल से हुए पुरूस्कृत

शिवपुरी-भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा अपने संस्थापक सदस्य स्वर्गीय श्री अनिल कुमार अग्रवाल की स्मृति में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 5 से 7 एवं 8 से 10 और 10 से 14 वर्ष के ग्रुप बालक बालिकाओं के बीच आयोजित की गई, इसमें हाइपर और टेनेसिटी ग्रुप के रोलर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल, स्वर्गीय अनिल अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती पिंकी अग्रवाल व उनके पुत्र जतिन अग्रवाल उपस्थित हुए, यहां उन्होंने बच्चों को पुरस्कार वितरण कर प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पत्रकार संजय बांझल उपस्थित हुए, इस प्रतियोगिता में 98 बच्चों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सभी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रथम भारतीय बच्चों को शील्ड प्रदान की गई, 5 से 7 वर्ग के बालक ग्रुप में कुणाल शर्मा, देवांश पाराशर ने प्रथम शिवाय व अथर्व ने द्वितीय स्थान बालिका वर्ग में उन्नति व आरना ने प्रथम मोनिका बैजेनव न्यू द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तरह 7 से 10 के ग्रुप में कृष्णा राजपूत जिग्नेश प्रजापति ने प्रथम प्रत्यक्ष जैन और सिद्धांत ने द्वितीय अद्विता अहिरवार व कृतिका कुशवाहा ने प्रथम आर्या अग्रवाल उदिती जैन ने द्वितीय 10 से 14 वर्ग में अर्पित धाकड़ सात्विक कुशवाह में प्रथम पीयूष राठौड़ उमंग गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बालिका वर्ग मे नेहा जैन, सुभद्रि सिह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेणु अग्रवाल और हरिओम अग्रवाल द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अशोक जैन, शाखा सचिव राजकृष्ण गौड़, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, संरक्षक केबी चतुर्वेदी, सुरेश बंसल, कार्यक्रम संयोजक नीरज जैन, अरविंद जैन, श्याम सिंघल, डॉ वीरेंद्र गुप्ता, नीरज अग्रवाल, दलजीत भाटिया, राजकुमार जैन, संजय सिंघल, रजत आहूजा व बड़ी संख्या में शाखा की मातृ शक्ति उपस्थित हुई। अंत में शाखा सचिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment