अपराधों के संबंध में ली कार्यवाही की जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश
शिवपुरी- माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा थाना कोलारस एवं एसडीओपी करैरा द्वारा थाना कोतवली का औचक निरीक्षण किया गया, रात्री गस्त, शांति व्यवस्था एवं अपराधों संबंध किये जाने बाली कार्यवाही का जायजा लिया। यहां माननीय मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा थानों का औचक निरीक्षण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे, जिसके तारतम्य मे पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पुलिस अधीकारियों को थानों पर औचक पहुंचकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाहीयों का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह रौठौड़ के द्वारा थाना कोलारस का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम मे एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती द्वारा थाना कोतवाली शिवपुरी का औचक निरीक्षक किया गया है जिससमे थानो को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिए गए। जिसके तहत रात्रि के दौरान रात्रि गश्त को समय पर रवाना करने हेतु व अच्छे से गश्त करने के लिये बताया गया जिससे चोरी जैसी घटनाओं को घटित होने से रोका जा सके। पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे घटित होने बाले संपत्ती संबंधी अपराधों मे कार्यवाही करेंगे एवं रोक लगाने का प्रयास करेंगे।
अपराधों मे फरार आरोपियों पर रात्री गस्त के दौरान दबिस देकर गिरफ्तारी की कार्यवाही करेंगे व अपराधों का निकाल करने हेतु कार्यवाही करेंगे। समंस बारंटों को सीसीटीएनएस मे फीट कराऐंगे व ज्यादा से ज्यादा बारंट तामील कराऐंगे, चिह्नित प्रकरणों मे सघन कार्यवाही करते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के प्रयास करेंगे। महिला संबंधी प्रकरणों मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment