Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, May 19, 2024

रीजनल डीलर अवार्ड से विक्रम सिंह हुए सम्मानित


शिवपुरी।
विगत दिवस शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज में अपोलो टायर कंपनी द्वारा एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें शिवपुरी के ऑथराइज्ड डीलर विक्रम सिंह संचालक रावत एंड ब्रदर्स को रिजिनल डीलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्ष 2023-24 का वेस्ट रीजनल अवार्ड देने वालो में कंपनी की ओर से रीजनल अधिकारी राजीव सिंह एवं मार्केटिंग अधिकारी हिरेंद्र यादव,राम,सिद्धार्थ शामिल रहे। कंपनी द्वारा इन्हें  रीजनल डीलर अवार्ड से सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि विक्रम सिंह रावत पिछले कई वर्षों से अपोलो टायर्स में अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस देते रहे हैं और यही कारण है कि आज कंपनी द्वारा इन्हें रीजनल डीलर अवार्ड से सम्मानित किया गया है विक्रम सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि यह अवार्ड मैं अपने सभी स्टाफ एवं शुभचिंतकों को डेडिकेट करता हूं जिनकी बदौलत आज मुझे यह सम्मान प्राप्त हुआ है मैं कंपनी की प्रगति के लिए आगे भी ऐसे ही कार्य करता रहूंगा। अपोलो टायर्स द्वारा आयोजित इस समारोह में शहर के जानेमाने ट्रांसपोर्ट व्यवसाई शामिल हुए थे।

No comments:

Post a Comment