शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित होटल उदयविलास पैलेस परिसर में गत दिवस केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताजी कै.माधवीराजे सिंधिया के अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य अंचलवासियों को प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में जब जानकारी उदय विलास पैलेस संचालक संदीप(संजू)भौंसले को लगी कि कै.माधवीराजे सिंधिया का अस्थि कलश जिला मुख्यालय शिवपुरी होकर उज्जैन की ओर जा रहा है, तब इस सूचना के साथ ही तत्काल श्रद्धांजलि सभा का आायोजन होटल उदयविलास परिसर में किया गया। इस अवसर पर कै.माधवीराजे सिंधिया के चित्र के सम्मुख रखे अस्थि कलश पर यहां पहुंचे बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थकों ने अपने पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश सांवलदास गुप्ता वनस्थली, छत्री ट्रस्ट प्रबंधक अशोक मोहिते, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी, आकाश शर्मा, सोनूमल कुशवाह एवं समस्त होटल के स्टाफ ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात इन अस्थियों को लेकर जा रहे सिंधिया परिवार से जुड़े पांडुरंग राव शिंदे, सत्यजीत पाटणकर व विवेक पाटणकर ग्वालियर को अस्थि कलश समर्पित करते हुए आगामी गतंव्य के लिए रवाना किया गया।
शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित होटल उदयविलास पैलेस परिसर में गत दिवस केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पूज्य माताजी कै.माधवीराजे सिंधिया के अस्थि कलश पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य अंचलवासियों को प्राप्त हुआ। इस संदर्भ में जब जानकारी उदय विलास पैलेस संचालक संदीप(संजू)भौंसले को लगी कि कै.माधवीराजे सिंधिया का अस्थि कलश जिला मुख्यालय शिवपुरी होकर उज्जैन की ओर जा रहा है, तब इस सूचना के साथ ही तत्काल श्रद्धांजलि सभा का आायोजन होटल उदयविलास परिसर में किया गया। इस अवसर पर कै.माधवीराजे सिंधिया के चित्र के सम्मुख रखे अस्थि कलश पर यहां पहुंचे बड़ी संख्या में सिंधिया समर्थकों ने अपने पुष्प अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राकेश सांवलदास गुप्ता वनस्थली, छत्री ट्रस्ट प्रबंधक अशोक मोहिते, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह, भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंशी, आकाश शर्मा, सोनूमल कुशवाह एवं समस्त होटल के स्टाफ ने भी अपनी पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात इन अस्थियों को लेकर जा रहे सिंधिया परिवार से जुड़े पांडुरंग राव शिंदे, सत्यजीत पाटणकर व विवेक पाटणकर ग्वालियर को अस्थि कलश समर्पित करते हुए आगामी गतंव्य के लिए रवाना किया गया।
No comments:
Post a Comment