जनपद क्षेत्र पिछोर में हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्यों से कलेक्टर ने की वन-टू-वन चर्चाशिवपुरी-कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने गुरुवार को पिछोर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों के प्राचार्यों से वन टू वन चर्चा करते हुए परीक्षा परिणाम की समीक्षा की और कहा कि शिक्षक बच्चों को विद्यालयो में ऐसी शिक्षा दें कि वह आपके गांव से जाने के बाद भी आप लोगों को याद करें। यदि शिक्षक प्रयास करेंगे तो परीक्षा परिणाम भी अवश्य सुधरेगा।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने पिछोर विकासखंड में 30त्न से कम रिजल्ट वाले हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल विद्यालयों के प्राचार्यो से नाराजगी जताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान परीक्षा परिणाम के बारे में प्रत्येक प्राचार्यों ने अपनी अपनी समस्याएं भी बताई। उन्होंने प्रोफाइल अपडेशन, ड्रॉप आउट छात्रों पर विस्तार से चर्चा कर समय सीमा में प्रोफाइल अपडेशन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे प्राचार्य जो वर्षो से एक ही विद्यालय पर जमे हुए हैं और परीक्षा परिणाम भी नही सुधार पा रहे, उन्हें अन्यत्र स्थानांतरण के प्रस्ताव तैयार कर भेजें। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने कहा कि आप लोग विद्यालयों में बच्चों के साथ मेहनत करें और उन्हे अच्छी तरह पढ़ाएं तो परिणाम भी बेहतर देखने को मिलेंगे। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम बच्चों की पढ़ाई में दिखता है।
No comments:
Post a Comment