Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, May 31, 2024

खेल परिसर स्थित बैडमिंटन कोर्ट पहुंचकर नवोदित खिलाडिय़ों का बढ़ाया मनोबल




व्यापारी एवं समाजसेवी टिंकेश गर्ग, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गिरीश चतुर्वेदी ने किया आह्वान अनुशासन से बनाए खेल की पहचान

शिवपुरी-श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर स्टेडियम पर शिवपुरी शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी, शिवपुरी शहर के जाने-माने व्यापारी एवं समाजसेवी टिकेश गर्ग, लव अग्रवाल, रेडक्रॉस में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे राजकुमार शर्मा द्वारा समर कैंप में बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचकर बच्चों से बातचीत कर छोटी-छोटी बातें की। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.गिरीश चतुर्वेदी ने बच्चों से बातचीत में कहा कि एक स्पोर्ट्समैन के लिए सबसे प्रमुख है अनुशासन, इसके साथ ही आत्मविश्वास और धैर्य सबसे महत्वपूर्ण है, खेल गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चे स्वयं ही जीवन जीने की कला एवं संघर्ष करना सिखाते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी टिंकेश गर्ग ने भी अपने संक्षिप्त उद्बोधन में छोटे-छोटे किस्से सुना कर बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। इस दौरान बच्चों के बीच पहुंचकर सभी अतिथियों को अपने बचपन की याद आ गई। इस मौके पर बैडमिंटन कोच राजीव श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, ललित शर्मा एवं अन्य साथी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर टिंकेश गर्ग, डॉ.चतुर्वेदी व अन्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। सभी अतिथियों ने विश्वास दिलाया कि बच्चों के लिए हम हमेशा तैयार हैं आप हमारे को कभी भी किसी भी बात के लिए कह सकते हैं। अंत में आभार प्रदर्शन कोच राजीव श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment