हुए मतदान को लेकर अनुभव कार्यक्रम हुआ आयोजितशिवपुरी-शहरी क्षेत्र में मतदाताओं में वोट डालने के प्रति अपना उत्साह नहीं देखा जितना ग्रामीण क्षेत्रों में था। यह बात महिला कार्यकारिणी की सदस्य श्रीमती मंजुला जैन ने गत दिवस हुए सेवा भारती संस्था के अनुभव कार्यक्रम में अपनी बात कही। इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा लढ़ा ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष ओम बंसल में इस अभियान के बारे में बताया कि लोगों के बीच में 100 प्रतिशत मतदान हो उसके बारे में वोटर को जागरूक करना था, राष्ट्र हित में मतदान करना कितना जरूरी है, यह भी लोगों को बताना था, इस पूरे अभियान में संस्था द्वारा 130 बैठकें नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में ली गई, इन बैठकों में 2790 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
श्रीमती मंजुला जैन आगे बताया कि लोग तो जागरूक हैं और वोट भी करना चाहते हैं लेकिन इस तरह के अभियान चलाकर उन वोटरों में राष्ट्र के प्रति क्या कर्तव्य हैं, उनके वोट न देने से कौन सी हानि हो सकती है अगर हम वोट नहीं देंगे तो हम अपने समर्थक व्यक्ति को कैसे जितवा पाएंगे, इन सभी बातों को जब लोगों के बीच में रखा गया तो सभी को यह बातें पसंद आई, बस्तियों में जाकर लोगों को एकत्रित करना और उनके साथ बैठना, बातचीत करना इन सभी में दिक्कतें भी आई लेकिन फिर भी यह अभियान काफी सफल रहा एवं पिछले वर्ष की अपेक्षा थोड़ा सा मतदान का प्रतिशत भी बड़ा। श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल ने भी बहुत बैठकें ली। इस अभियान में उनका भी लगभग इसी तरह का अनुभव रहा। संस्था अध्यक्ष श्रीमती नंदा खंडेलवाल में इस अभियान में लगे अन्य सभी सदस्यों को साधुवाद दिया, जिन्होंने इस तपती गर्मी में भी अपना समय निकालकर इस अभियान को सफल बनाया एवं इस कार्यक्रम में आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment