Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, May 15, 2024

आयरन पूर्ति हेतु आयरन फोलिक एसिड की गोली का नियमित सेवन करे एनीमिया से बचे डॉक्टर नीरज सुमन मेडिकल ऑफिसर


बच्चो एवम किशोरों के लिए स्वास्थ जांच शिवीर आयोजित, आधा सेकड़ा मरीजों की हुई जांच

शिवपुरी। शिवपुरी जनपद के चंदनपुरा गांव के आगनवाड़ी केंद्र पर बच्चो, किशोरी बालिकाओं एवम बालकों के लिए स्वास्थ विभाग  के आरबीएसएक की टीम शक्ती शाली महिला संगठन एवम ब्रिटानिया न्यूट्रीशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आधा सैकड़ा से अधिक  मरीजों की जांच मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरज सुमन एवम उनके सहयोगियों ने की जिसमे बच्चो एवम किशोरी बालिकाओं एवम बालकों में खून की कमी,  सर्दी ज़ुकाम , बुखार, आंख आना, आदि मरीज मिले जिनकी जांच डॉक्टर नीरज सुमन  द्वारा की गई जिसमे के 15 बच्चो  में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई, 03बच्चो को दाद खाज खुजली की समस्या से ग्रसित मिली, 01 बच्चो को आंखे आने की समस्या, 18 बच्चो को क्रमीनाशक की समस्या,07 को बुखार एवम 08 बच्चो को दस्त एवम हाथ पैरों में दर्द की समस्या पाई गई। 

अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज चंदनपुरा के आदिवासी बच्चो एवम किशोरी बालिकाओं एवम बालक के लिए विशेष स्वास्थ जांच सह जागरूक्ता शिविर आयोजित हुआ जिसमे की खासतौर से डॉक्टर नीरज सुमन ने सभी की जांच की एवम एक कुपोषित बच्चे को चिन्हित किया इसके साथ डॉक्टर सुमन की टीम ने सभी को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई, साथ ही बच्चों में एनीमिया की जांच एवम एनीमिया के शिकार बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोली जो की आशा कार्यकर्ता द्वारा आगानवाड़ी पर निशुल्क प्रदान की जाती है उसका उपयोग करके एनीमिया से बचाव किया जा सकता है। इस अवसर पर सचिन विश्वकर्मा सामाजिक कार्यकर्ता,आगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता शर्मा, सहायिका मंजुला आदिवासी, संजू, पूजा, निशा, नन्दनी किशोरी बालिकाओं के साथ दिलखुस जाटव एवम बच्चो ने अपनी जांच कराई।

No comments:

Post a Comment