स्वर्णकार समाज की शत प्रतिशत मतदान को लेकर हुआ निर्णय, करेंगे पोहा जलेवी का वितरणशिवपुरी-गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष मनीष सोनी के द्वारा समाज जनो के साथ मिलकर नगरीय क्षेत्र में जनसंपर्क किया और भाजपा प्रत्याशी के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील की। इसके साथ ही स्वर्णकार समाज समाज जिलाध्यक्ष मनीष सोनी ने बताया कि लोकसभा चुनावो में अंचल शिवपुरी ही नही बल्कि सम्मत लोकसभा क्षेत्र से स्वर्णकार समाज का शत प्रतिशत मतदान हो, इसे लेकर स्वर्णकार समाज के द्वारा शत प्रतिशत मतदान को लेकर मतदान करके आने वाले मतदाताओ के लिए पोहा जलेवी का वितरण किया जाएगा।
स्वर्णकार समाज जिलाध्यक्ष मनीष सोनी के द्वारा समस्त समाज जनों विष्णु सोनी राजपुर वाले, नंदकिशोर किलावनी वाले, संजू सोनी कोलारस वाले, भास्कर सोनी झिरी वाले, नारायण सोनी गणेश खेड़ा वाले, सालिग्राम सोनी कोलारस वाले, जगदीश सोनी कार्या वाले, मुकेश सोनीं शाहवाद वाले, जगदीश सोनी, नंदू सोनी, कैलाश सोनी राजपुर वाले, चंदू सोनी किलावानी वाले, रवि सोनी वकील साहब, संतोष सोनी आर आई, श्रीकिशन सोनी पटवारी झिरी वाले, गोपाल सोनी आदि सभी ने समस्त स्वर्णकार समाज सहित आमजन से आह्वान किया है कि शत प्रतिशत मतदान में सभी की सहभागिता के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान में शामिल हो।
No comments:
Post a Comment