Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 16, 2024

एसडीएम ने किया कृषि उपज मंडी पोहरी का निरीक्षण, किसानों के लिए शरबत वितरण करवाया


शिवपुरी
-अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भारसाधक अधिकारी कृषि उपज मंडी पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने गुरुवार को कृषि उपज मंडी पोहरी का निरीक्षण किया और किसानों से चर्चा की।

गर्मी को देखते हुए मंडी में आने वाले किसानों के लिए रूह आफज़ा का शरबत वितरित करवाया। तपती गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे पानी के लिए मंडी में मिट्टी के घड़े रखवाये गए हैं। एसडीएम पोहरी ने मंडी निरीक्षण कर किसानों को अधिक से अधिक सुविधाएँ प्रदान करने के मंडी सचिव को निर्देश दिए। इसके साथ ही कृषि उपज मंडी पोहरी को नई मंडी बनाने के लिए आवंटित भूमि का सीमांकन कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया है कि कृषि उपज मंडी पोहरी में इस वर्ष सरसों की आवक अच्छी बनी हुई है। गत वर्ष 1 अप्रैल  से 14 मई तक सरसों की खऱीदी 43429 क्विंटल की गई थी, जबकि इस वर्ष 46305 क्विंटल सरसों की खरीदी की जा चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment