समाज विकास को लेकर बैठक आयोजित, आगामी बैठक 2 जून को ठकुरपुरा में होगी आयोजितशिवपुरी- ग्वाल समाज के विकास को लेकर स्थानीय घोसीपुरा स्थित ग्वाल धर्मशाला पर ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में घोसीपुरा, ठकुरपुरा और लुधावली छावनी के ग्वाल बन्धुजन मौजूद रहे। बैठक में ग्वाल समाज सकल अध्यक्ष राजू ग्वाल के द्वारा समाज के सभी समाज बन्धुजनों के सहयोग के साथ आगामी समय में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सभी ने सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को पास किया साथ ही 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं सहित समाज का नाम रोशन करने वाली विभिन्न प्रतिभाओं को भी आगामी समय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही लुधावली, घोसीपुरा और ठकुरपुरा में ग्वाल टोली दिशासूचक बोर्ड लगाकर समाज के मार्ग प्रदर्शित किए जाने पर भी सहमति जताई गई जिससे भविष्य में बाहर से आने वाले समाज बन्धुओं सहित स्थानीय लोगों को भी ग्वाल समाज कहां निवास करता है इसकी जानकारी प्राप्त हो सकेगी और ग्वाल टोली के नाम यह छावनियां पहचानी जाएगी। बैठक में संगठन निर्माण के साथ आर्थिक रूप से संपन्न किए जाने को लेकर भी विचार व्यक्त किए गए और संस्था का पेनकार्ड बनने के साथ ही शीघ्र ही बैंक खाता खोलकर उसमें राशि जमा कराई जा सकेगी। इस बैठक में ग्वाल समाज सकल पंच शिवपुरी के महासचिव घोसीपुरा से नारायण गुजेले, सचिव मदन मोरिया, कार्य.अध्यक्ष ठकुरपुरा से भूपेन्द्र दीवान, उपाध्यक्ष ठकुरपुरा से धनीराम दीवान, लुधावली से बृजेश रियार सहित घोसीपुरा से ही हुकुमचंद महाते, चतुर्भुज हिन्नवार, मंगल अहीर, नरेन्द्र थम्मार, लुधावली से किशन लाल मोहनियां, खुमान चंदेल, गंगाराम मोहनियां, परसादी थम्मार, दिनेश मोहनियां, ठकुरपुरा से गोपाल कछवाए, गोपाल रायठौर भगतजी, वंशी रायठौर, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment