Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, May 23, 2024

प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने शिवपुरी के ग्रामों में किया निरीक्षण



नल जल योजनाओं, पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा

शिवपुरी-प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पी.नरहरि एवं एम डी जल निगम वी.एस.चौधरी शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहे। भ्रमण के दौरान मुख्य अभियंता आर.एल.एस.मौर्य, अधीक्षण यंत्री आर.के.सिंह, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जी.एम. जल निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

भ्रमण के दौरान करेरा के ग्राम सेवड़ीकला, शिवपुरी के ग्राम ककरवाया की नल जल योजनाओ का निरीक्षण किया। निरीक्षण में ग्रामीणों से कार्य की गुणवत्ता पर चर्चा की गई एवं ग्रामीणों को नलजल योजनाओं के रख रखाव एवं जल गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में मार्गदर्शन दिया। अधिकारियों ने शिवपुरी शहर की सीवर परियोजना का भी निरीक्षण किया, जिसमें कार्य पूरा होने में आ रही कठिनाइयों पर चर्चा की गई। इसके बाद मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह नल जल योजना के इंटेकवेल एवं ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण प्रमुख सचिव पी.नरहरि द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment