Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 11, 2024

आईटीबीपी के नवागत डीआईजी महेश कलावत ने संभाला पदभार


शिवपुरी-
एबी रोड़ स्थित दूरसंचार वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) में नवागत डीआईजी के रूप में महेश कलावत, उप महानिरीक्षक (दूरसंचार) ने विधिवत कार्यभार संभाला इसके साथ श्री कलावत ने संस्थान परिसर में दूरसंचार वाहिनी के कार्यालाध्यक्ष का कार्यभार भी ग्रहण किया। इस अवसर परआईटीबीपी के अन्य अधीनस्थ अधिकारीगण मौजूद रहे।

         बताना होगा कि महेश कलावत, उप महानिरीक्षक (दूरसंचार) द्वारा गत दिवस दूरसंचार वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी)के कार्यालयाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। श्री कलावत महानिदेशालय भा.ति.सी.पु.बल, नई दिल्ली से स्थाई स्थानान्तरण होकर दूरसंचार वाहिनी, भातिसीपु बल शिवपुरी मप्र में आमद हुए है। उल्लेखनीय है कि श्री कलावत, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में वर्ष 1988 में बतौर सहायक सेनानी (दूरसंचार) के पद पर भर्ती हुए थे। श्री कलावत, उप महानिरीक्षक द्वारा देश के विभिन्न अति कठिन एवं कठिन क्षेत्रों में अपनी सेवाऐं दी तथा सात वर्ष एस.पी.जी. में कार्यरत रहकर प्रधानमंत्री सुरक्षा में महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वाह किया गया एवं उप महानिरीक्षक द्वारा बल हित के लिए बहुत ही सराहनीय कार्य किए गए है। श्री कलावत बल में अपनी उत्कृष्ठ कार्यशैली एवं ईमानदारी के लिए जाने जाते है। महेश कलावत, उप महानिरीक्षक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के उन अधिकारियों में शामिल है जिन्हे महानिदेशक प्रशस्ति एवं प्रतीक चिन्ह में सिल्वर मैडल तथा पुलिस मैडल जैसे महत्वपूर्ण पदकों से सम्मानित किया गया है।  

No comments:

Post a Comment