पटेल पार्क में स्व.जयकिशन शर्मा पत्रकार वर्ष 2024 से पटेल पार्क संरक्षक एवं पत्रकार के रूप में अशोक अग्रवाल हुए सम्मानितशिवपुरी- अंचल के वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा की स्मृतियों को उनके पुत्र लालू शर्मा के द्वारा प्रतिवर्ष सम्मान समारोह के माध्यम से संजोया जाता है जो वाकई में एक अनुकरणीय कार्य है जहां दिवंगत पिता की पत्रकारिता विरासत को उनके पुत्र के द्वारा किसी ना किसी रूप में प्रतिवर्ष स्मृत किया जाता है, यहां दिवंगत जयकिशन शर्मा की स्मृतियों अंचल के पत्रकार प्रतिवर्ष सम्मानित हो रहे है, इस तरह के कार्य अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने का कार्य करते है और वर्तमान समय में तो पत्रकारों के लिए कई चुनौतियां मौजूद है बाबजूद इसके दिवंगत जयकिशन शर्मा जैसे पत्रकारों की कमी हमेशा खलती रहती है उन्हें इस अवसर पर स्मरण करना ही सही अर्थों में सही श्रद्धांजलि अर्पित है। यह विचार व्यक्त किए वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक प्रमोद भार्गव ने जो स्थानीय पटेल पार्क में वर्ष 2024 के वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी सहित वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम.इंदौरिया, अशोक कोचेटा, वीरेन्द्र शर्मा भुल्ले सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम दिवंगत जयकिशन शर्मा के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण करते हुए किया गया। इस अवसर पर स्व.जयकिशन शर्मा के पुत्र व कार्यक्रम संयोजक केबी शर्मा लालू के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान स्वागत भाषण अशोक अग्रवाल द्वारा जबकि कार्यक्रम का संचालन नेपाल सिंह बघेल एवं आभार व्यक्त लालू शर्मा के द्वारा व्यक्त किया गया।
वर्ष 2024 के पत्रकार सम्मान समारोह से सम्मानित हुए अशोक अग्रवाल व पुत्र जागृत अग्रवाल भी हुए सम्मानित
शहर में पटेल पार्क का संरक्षण करने वाले वरिष्ठ पत्रकार अशोक अग्रवाल को वर्ष 2024 के वरिष्ठ पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति सम्मान समारोह से अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अशोक अग्रवाल के द्वारा दिवंगत जयकिशन शर्मा के समय की गई पत्रकारिता के अनुभवों को मंच से साझा किया गया। सम्मान स्वरूप आयोजन कमेटी के द्वारा शॉल-श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट करते हुए अशोक अग्रवाल को सम्मानित किया गया, इसके साथ ही उनके पुत्र जागृत अग्रवाल को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉम शिवपुरी एमपी इंडिया के पेज पर 1 लाख लोगों के जुडऩे के साथ ही सम्मान किया गया। यहां सभी ने मिलकर शिवपुरीएमपी इंडिया के पेज का केक भी काटा गया और सभी ने मिलकर खुशियां व्यक्त की।
दर्जन भर से अधिक सेवाभावियों का भी हुआ सम्मान
वरिष्ठ पत्रकार स्व. जयकिशन शर्मा स्मृति में आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में ऐसे समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने अपने-अपने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए सेवा कार्य किए। इन सेवाभावियों में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं साहित्यकार डॉ.एच.पी.जैन, प्रसिद्ध नेत्र रोग चिकित्सक एवं सामाजिक सेवाभाव के धनी डॉ.गिरीश चतुर्वेदी, नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने का अनुकरणीय कार्य करने वाले शिक्षाविद् मधुसूदन चौबे सर, सर्वाइकल रोग का नि:शुल्क इलाज करने वाले सेवाभावी भरत अग्रवाल नारियल वाले, रेडक्रास सोसायटी व आर्य समाज के कुशल संस्थापक समाजसेवी समीर गांधी, पूर्व नपाध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, क्राईम खुलासा करने में अग्रणीय रहने वाली थाना फिजीकल प्रभारी रजनी चौहान, आदर्श ग्राम पंचायत भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी, पटेल एण्ड संस पड़ोरा के समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह रावत, समाजसेवी व अधिवक्ता आलोक श्रीवास्तव, युवा समाजसेवी व एएस ग्रुप के संरक्षक अवधेश शिवहरे, सामाजिक सरोकार से जुड़े सेवाभावी राजू यादव (ग्वाल), स्वच्छता कार्य करने वाले द बैटर शिवपुरी ग्रुप के संयोजक अभिषेक दुबे, बस स्टैण्ड परिसर का जिम्मा संभाले ठेकेदार व समाजसेवी सपना बस सर्विस के संचालक जय सिंह रावत, जय माई रक्तदान समिति के संयोजक अमित गोयल सेठ, क्रिकेट में योगदान देने वाले गिरीश मिश्रा मामा एवं कमल सिंह बाथम शेरा शामिल है।
No comments:
Post a Comment