कहा राजधानी छोड़ अंचल शिवपुरी को चुना लोकसभा चुनाव के लिए, अब अपने प्रेमीरूपी वोट जरूर प्रदान करेंशिवपुरी-गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने को लेकर नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज व्यास व भाजपा नेता रामजी व्यास, राहुल व्यास के द्वारा लगातार नगरीय क्षेत्र में सघन जनसंपर्क, संवाद व नुक्कड़ सभाऐं ली जा रही है ताकि क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी के लिए अपना अमूल्य मत प्रदान कर भाजपा की सरकार बनाने में महती भूमिका निभाऐं। इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में भाजपा नेता रामजी व्सास व राहुल व्यास के द्वारा संजय कॉलोनी, फक्कड़ कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए संवाद किया गया।
यहां रामजी व्यास ने कहा कि राजधानी छोड़ अंचल शिवपुरी के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा चुनाव के लिए गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र को चुना क्योंकि वह इस क्षेत्र बहुत प्रेम करते है इसलिए अब हम सभी की भी जिम्मेदारी है कि 7 मई को होने वाले मतदान में अपने प्रेम रूपी मतदान की आहुति भाजपा के लिए करें ताकि एक बार फिर मोदी सरकार और अब की बार 400 पार का नारा सफल हो। श्री व्यास ने कहा कि गुना-शिवपुरी के एक-एक मतदाता के मत से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसी प्रभावी संासद अंचल को मिलेगा और सबसे महत्वपूर्ण की शिवपुरी का चहुंमुखी विकास होगा, पेयजल, सफाई, सड़क, सीसी, नाली जैसी मूलभूत समस्याओं से हर वार्ड को मुक्ति मिलेगी, शहर के अधिकांश वार्डों में यही समस्याऐं प्रमुख है जिन्हें श्रीमंत के विजयी होने पर दूर किया जाएगा।
यहां फक्कड़ कॉलोनी व संजय कॉलोनीवासियों में निवास कर रहे लोगों से श्री व्यास ने कहा कि आप विश्वास करें कि आने वाले समय में शिवपुरी विकास की नई ऊचाईयों को छुएगा, अधिकारी पदाधिकारी कोई भी हो विकास में बाधा नहीं बन सकता, अधिकांश वार्डों में कॉमन समस्या पिछले अनेक वर्षों से मौजूद रही, वार्डों के विकास पर ध्यान नहीं दिया गया और ना ही कोई कार्य हुआ, अनेक वार्ड तो ऐसे है जहां पिछले दो वर्षों में कोइ्र विकास कार्य ही नहीं हुए और विकास को रोका गया।
इस अवसर पर भाजपा नेता रामजी व्यास के साथ वार्ड पार्षद मदन शेजवार(मट्टू)खटीक, शराफत राईन अध्यक्ष राईन समाज, महेश मुखिया पूर्व पार्षद, रामदास खत्री, मनीष खटीक, मनीष चंदौरिया, राजू शाक्य, अभिषेक शर्मा बट्टे, पूर्व पार्षद अरूण पंडित, मंजू गर्ग, मंगल सेंगर, गौरव शर्मा, गौरव राजपूत, देव शर्मा, धर्मेन्द्र नामदेव, अमन गुप्ता, बबलू पत्रकार, नरेश माहौर, गिर्राज शर्मा, मनोज रजक, संजय कलावत व कपिल बैरागी सहित समाज के विभिन्न लोग साथ में रहे जिनके साथ जनसंपर्क किया गया और जनसंवाद के माध्यम से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।
No comments:
Post a Comment