Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, May 21, 2024

शास. उ.मा.विद्यालय पोहरी में आयोजित हुआ समर कैम्प, बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग



शिवपुरी/पोहरी-
मध्यप्रदेश शासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में सभी उपस्थित छात्रों को विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य बलवीर सिंह तोमर द्वारा टी-शर्ट का वितरण किया गया, इसके बाद गोविंद स्वर्णकार एवं हेमंत भार्गव के निर्देशन में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली स्वच्छता एवं पढऩे का संदेश देते हुए शासकीय माध्यमिक विद्यालय कृष्णगंज पर पहुंची। कार्यक्रम मुख्य अतिथि महिला बाल विकास अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर, विशिष्ट अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सिंह तोमर एवं प्राचार्य बलबीर सिंह तोमर द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण शिव कुमार श्रीवास्तव दिया गया एवं समर कैंप की 20 दिन की पूरी रूपरेखा एवं कार्य योजना से अवगत कराया।

20 दिनों तक योग, प्राणायम व हुई खेलकूद प्रतियोगिताऐं होंगी
समर कैंप में 20 दिनों में प्रतिदिन योग, प्राणायाम, सूक्ष्म व्यायाम, खेलकूद प्रतियोगिताएं, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत, अंताक्षरी, चित्रकला, जनरल नालेज प्रतियोगिता, नृत्य गायन एवं निबंध आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। आज के खेलकूद सत्र में 100 मीटर दौड़ का भी आयोजन हुआ जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। प्रतिदिन प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उत्प्रेरक कक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें पोहरी के गणमान्य अधिकारियों एवं सफल बरिष्ठ नागरिकों द्वारा प्रेरक उद्बोधन दिया जाएगा।

अतिथियों ने बच्चों का बढ़ाया मनोबल
कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सिंह तोमर द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए अपने संबोधन में बताया कि छात्र जीवन में अनुशासन शिक्षा एवं अन्य गतिविधियों का महत्व बताते हुए समर कैंप में सहभागिता करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथि नीरज सिंह गुर्जर ने बच्चों को जीवन में शिक्षा के साथ-साथ प्राणायाम, खेलकूद एवं अनुशासन का महत्व समझाते हुए जीवन में सफलता को पाने का मूल मंत्र बताया। कार्यक्रम में मंच का संचालन भरत सिंह धाकड़ एवं आभार प्रदर्शन हेमंत भार्गव द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में दामोदर लक्षकार, शाकिर मुहम्मद, नूर मोहम्मद, रामगोपाल सोनी, भारत मित्तल, विशाल भार्गव का भी योगदान सराहनीय रहा।

No comments:

Post a Comment