सामाजिक कार्यों में सहभागिता के साथ गौ शाला सहित मुक्तिधाम के लिए किया दानशिवपुरी- सेवा किसी की मोहताज नहीं होती और इनरव्हील क्लब शिवपुरी के द्वारा अपने सेवा कार्यों से स्वयं की अलग पहचान बनाई है। जहां सामाजिक कार्यों में सहभागिता के साथ-साथ संस्था के द्वारा गौशाला में सेवा एवं मुक्तिधाम में हुई आगजनी की घटना से आहत होकर राशि दान की गई है। इसके अलावा कई प्रतिभावान छात्रों व जरूरतमंद परिवारों के बच्चो की स्कूल फीस भी इनरव्हील क्लब के द्वारा बीते दो वर्षों से विभिन्न स्कूलों में प्रदाय की जा रही है।
इनरव्हील क्लब संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल व सचिव श्रीमती वर्षा जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि अंचल भर ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इनर व्हील क्लब शिवपुरी में समाजिक कार्य एंव जनसरोकार से जुड़े कार्यक्रमों में सहभगिता करने वाला एक बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है, जहां लगातार विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों में जरूरतमंदों की मदद के माध्यम से इनर व्हील क्लब सामाजिक कार्यो में कार्यरत है। इनरव्हील क्लब संस्था के द्वारा अपने सेवा कार्यों के चलते अभी हाल ही में सर्दी के मौसम में जहां जरूरतमंदों को नि:शुल्क कंबल प्रदाय किए गए तो वहीं बच्चों एवं महिला-पुरूषों के लिए स्वेटर व मफलर भी बांटे गए थे, इसके अलावा अब क्लब द्वारा गौशाला में सेवा कार्य करते हुए राशि 11000 दान किए गए हैं, साथ ही बीते कुछ रोज पूर्व मुक्तिधाम में हुई आगजनी की घटना से आहत होकर इनरव्हील क्लब संस्था के द्वारा मुक्तिधाम में सहयोग हेतु राशि 8000 रुपए भी वहां लकडिय़ों के लिए दान किए गए और पुन: इस तरह की घटना व सुरक्षा का माहौल बना रहे जिस पर निगरानी हेतु मुक्तिधाम के लिए राशि 10000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु भी प्रदाय किए गए। अपने इन्हीं सामाजिक कार्यों में सहभागिता करने के चलते इनर व्हील क्लब आज जिले का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन बन गया है। साथ ही बाल गृह में डिजिटल में माध्यम से संस्था की श्रीमती रेनू सांखला द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान भी इनर व्हील क्लब द्वारा लोगो को खाना एंव दवाइयॉ सहित मास्क वितरित किए गए थे और बीते दो वर्षों से जरूरतमंद व प्रतिभावान बच्चों के स्कूल की फीस भी इनरव्हील क्लब द्वारा प्रदाय की जा रही है।
No comments:
Post a Comment