कहा- कम से कम 80 प्रतिशत मतदान के टारगेट को हमें करना है हासिलशिवपुरी। गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर अपने पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया है। इस वीडियो संदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं को अपना सेनापति कहा है और उन्हें सलाम किया है। श्री सिंधिया ने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि पोलिंग बूथ पर भाजपा की ताकत के रूप में कार्य कर रहे हैं मेरे एक-एक पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं को मेरा प्रणाम। लोकसभा चुनाव 7 मई के लिए मेरा आपसे आग्रह है कि आपको अपनी पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रतिशत को ब?ाना है मैं आपका प्रत्याशी नहीं आपके परिवारजन के रूप में मैं आप सभी को यह जिम्मेदारी देना चाहता हूं कि हर पोलिंग बूथ पर काम से कम 80 प्रतिशत मतदान के टारगेट को हमें हासिल करना है जो भी पोलिंग इस टारगेट को हासिल करेंगे चुनाव के बाद में स्वयं उसे पोलिंग बूथ के सदस्यों से मिलेगा और अपनी सांसद निधि से सबसे पहले विकास कार्य उन्हीं क्षेत्रों में कराऊंगा आप सभी सेनापतियों को मेरा सलाम।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में ले चुके हैं बैठक
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले और उसके बाद केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे संसदीय क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ली है। वहां पर पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से चर्चा के दौरान मोदी जी के संदेश और उनके द्वारा दिए गए टारगेट को पूरा करने का लक्ष्य हासिल करने की बातें इस बैठक में श्री सिंधिया ने कहीं। पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से संदेश के दौरान हर पोलिंग बूथ कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मोदी जी के संकल्प के अनुरूप अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर इस बार 370 ज्यादा वोट डलवाना है।
No comments:
Post a Comment