शिवपुरी/बामौरकलां -जैन मिलन शाखा बामौर कलां की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी अतिवीर देवेंद्र जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन मिलन,वीर मुकेश जैन पत्रकार राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री जैन मिलन,वीर मुकेश जैन कराई क्षेत्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जैन मिलन,मंगल सिंघई जैन, समाज अध्यक्ष थे। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन की धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम मंगलाचरण किया गया बैठक में सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद पर बामौर कलां के प्रमोद जैन मोदी को मनोनीत किए गए हैं। नवगठित कार्यकारिणी में महामंत्री संजय मोदी,उपाध्यक्ष ऋषभ व्या, अमित मोदी, राहुल सिंघई, ऋषभ पांडे ,मंत्री अनुपम मिठया, मनीष मिठया, अमित मोदी, राहुल सिंघई कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बड़कुल जैन, प्रचार मंत्री संजीव पांडेय, अतुल जैन, संयोजक मुकेश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य सुनील व्या, इन्द्रसेन मिठया, अकलंक मोदी,अशोक मोदी,अमित सिंघई,शैलेष पांडे, अभिषेक जैन मेडिकल, अमित गोलू सिंघई,विमलेश जैन को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है। निर्वाचन समिति ने कहा कि जैन मिलन की यह नवीन कार्यकारिणी अधिक सक्रियता से समाज सेवा के कार्य करेगी। उल्लेखनीय है कि जैन मिलन अपनी समाजसेवी गतिविधियों से समाज में अपना विशिष्ट स्थान रखती है
शिवपुरी/बामौरकलां -जैन मिलन शाखा बामौर कलां की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी अतिवीर देवेंद्र जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जैन मिलन,वीर मुकेश जैन पत्रकार राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री जैन मिलन,वीर मुकेश जैन कराई क्षेत्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष जैन मिलन,मंगल सिंघई जैन, समाज अध्यक्ष थे। श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन की धर्मशाला में बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम मंगलाचरण किया गया बैठक में सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष पद पर बामौर कलां के प्रमोद जैन मोदी को मनोनीत किए गए हैं। नवगठित कार्यकारिणी में महामंत्री संजय मोदी,उपाध्यक्ष ऋषभ व्या, अमित मोदी, राहुल सिंघई, ऋषभ पांडे ,मंत्री अनुपम मिठया, मनीष मिठया, अमित मोदी, राहुल सिंघई कोषाध्यक्ष पुष्पेन्द्र बड़कुल जैन, प्रचार मंत्री संजीव पांडेय, अतुल जैन, संयोजक मुकेश चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य सुनील व्या, इन्द्रसेन मिठया, अकलंक मोदी,अशोक मोदी,अमित सिंघई,शैलेष पांडे, अभिषेक जैन मेडिकल, अमित गोलू सिंघई,विमलेश जैन को सर्व सम्मति से मनोनीत किया गया है। निर्वाचन समिति ने कहा कि जैन मिलन की यह नवीन कार्यकारिणी अधिक सक्रियता से समाज सेवा के कार्य करेगी। उल्लेखनीय है कि जैन मिलन अपनी समाजसेवी गतिविधियों से समाज में अपना विशिष्ट स्थान रखती है
No comments:
Post a Comment