शिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदान वाले दिन शहर में अंचलवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों में पेट्रोल को लेकर टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप के द्वारा दी गई। जहां पेट्रोल पंप संचालक मुकेश जैन व पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि अंचल में चलने वाले दुपहिया और चार पहिया पेट्रोल वाहनों के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्प. एलटीडी. कंपनी ने स्पीड पेट्रोल लॉन्च किया है जिसके चलते अब स्पीड पेट्रोल एक ब्रांडेड पेट्रोल प्रकार है जो संबंधित दुपहिया व चार पहिया गाड़ी में पहुंचते ही उच्च प्रदर्शन देने का दावा करता है और इंजन को अच्छे से सुरक्षित कर ज्यादा माइलेज देता है साथ ही इंजन को क्लीन रखता है और उसको यंग बनाए रखता है, इंजन की लाइफ बढ़ती है। ऐसे स्पीड पेट्रोल का लाभ अब अंचलवासी भी ले सकेंगें और अपने वाहनों के इंजन सुरक्षा व माईलेज का लाभ भी उठा सकेंगें। इस स्पीड पेट्रोल के शुभारंभ अवसर पर टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप के द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए किए गए मतदाताओं को अपने मतदान का स्याही चिह्न दिखाने पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने पर उपहार भी वितरित किए गए।
शिवपुरी- गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदान वाले दिन शहर में अंचलवासियों के लिए एक बड़ी सौगात दुपहिया एवं चार पहिया वाहनों में पेट्रोल को लेकर टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप के द्वारा दी गई। जहां पेट्रोल पंप संचालक मुकेश जैन व पुनीत जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि अंचल में चलने वाले दुपहिया और चार पहिया पेट्रोल वाहनों के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्प. एलटीडी. कंपनी ने स्पीड पेट्रोल लॉन्च किया है जिसके चलते अब स्पीड पेट्रोल एक ब्रांडेड पेट्रोल प्रकार है जो संबंधित दुपहिया व चार पहिया गाड़ी में पहुंचते ही उच्च प्रदर्शन देने का दावा करता है और इंजन को अच्छे से सुरक्षित कर ज्यादा माइलेज देता है साथ ही इंजन को क्लीन रखता है और उसको यंग बनाए रखता है, इंजन की लाइफ बढ़ती है। ऐसे स्पीड पेट्रोल का लाभ अब अंचलवासी भी ले सकेंगें और अपने वाहनों के इंजन सुरक्षा व माईलेज का लाभ भी उठा सकेंगें। इस स्पीड पेट्रोल के शुभारंभ अवसर पर टोडरमल सिफारिशमल पेट्रोल पंप के द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए किए गए मतदाताओं को अपने मतदान का स्याही चिह्न दिखाने पर पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने पर उपहार भी वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment