शिवपुरी- नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के मौसम को देखते जल ही जीवन का ध्येय वाक्य के तहत नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आमजन से आह्वान किया है कि इस गर्मी के मौसम में हर घर को जल आवश्यक है और नगर पालिका इसके लिए प्रतिबद्ध भी है लेकिन यह जीवनदान रूपी जल व्यर्थ न बह जाए इसे देखते हुए हरेक नागरिक को अपने अपने घरों अथवा खुले में लगे हुए नल कनेक्शन ने टोंटियां लगाया जाना आवश्यक हो गया है ताकि किसी भी रूप जल की एक एक बूंदी व्यर्थ ना बह जाए। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि सिंध जलावर्धन योजना के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास भी रंग लाए और सभी के लिए घर घर पानी मिला, इन हालातो में नगर पालिका शिवपुरी नगरवासियों से आह्वान करती है कि अपने खुले हुए नलों में टोंटियां जरूर लगाएं अन्यथा नपा अभियान चलाकर ऐसे नल कनेक्शन जो खुले में बिना टोंटी के है ऐसे कनेक्शन को चिन्हित करते हुए सर्वप्रथम नल कनेक्शन काटा जाएगा और फिर ऐसे नगरवासियों को जो जल व्यर्थ बहा रहे है और नपा को किसी भी रूप में सहयोग नहीं कर रहे उन्हें पुन: नया नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में अंचलवासियो के लिए नगर में पेयजल का सामना ना करना पड़े इसे देखते हुए ही श्रीमंत के प्रयासों से ही जीवनदायिनी सिंध जलावर्धन योजना को लाया गया और घर घर यह जल पहुंचे इसे लेकर नल कनेक्शन दिए गए, इसलिए हम सभी नगरवासियों का भी यह दायित्व है कि किसी भी रूप में जल की एक एक बूंद का उपयोग अपने घर परिवार और आसपड़ोस के लोगो के लियें किया जाए इसलिए हर नल कनेक्शन में टोंटी आवश्यक है इसलिए नगरवासी अपने सिंध जल को पाने के लिए नलों में टोंटी लगाकर रखे। इसके साथ ही नपाध्यक्ष ने खुले हुए नल कनेक्शनो को लेकर नपा के अधीनस्थ अमले को भी इस कार्य में सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
शिवपुरी- नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के मौसम को देखते जल ही जीवन का ध्येय वाक्य के तहत नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आमजन से आह्वान किया है कि इस गर्मी के मौसम में हर घर को जल आवश्यक है और नगर पालिका इसके लिए प्रतिबद्ध भी है लेकिन यह जीवनदान रूपी जल व्यर्थ न बह जाए इसे देखते हुए हरेक नागरिक को अपने अपने घरों अथवा खुले में लगे हुए नल कनेक्शन ने टोंटियां लगाया जाना आवश्यक हो गया है ताकि किसी भी रूप जल की एक एक बूंदी व्यर्थ ना बह जाए। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा कि सिंध जलावर्धन योजना के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयास भी रंग लाए और सभी के लिए घर घर पानी मिला, इन हालातो में नगर पालिका शिवपुरी नगरवासियों से आह्वान करती है कि अपने खुले हुए नलों में टोंटियां जरूर लगाएं अन्यथा नपा अभियान चलाकर ऐसे नल कनेक्शन जो खुले में बिना टोंटी के है ऐसे कनेक्शन को चिन्हित करते हुए सर्वप्रथम नल कनेक्शन काटा जाएगा और फिर ऐसे नगरवासियों को जो जल व्यर्थ बहा रहे है और नपा को किसी भी रूप में सहयोग नहीं कर रहे उन्हें पुन: नया नल कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में अंचलवासियो के लिए नगर में पेयजल का सामना ना करना पड़े इसे देखते हुए ही श्रीमंत के प्रयासों से ही जीवनदायिनी सिंध जलावर्धन योजना को लाया गया और घर घर यह जल पहुंचे इसे लेकर नल कनेक्शन दिए गए, इसलिए हम सभी नगरवासियों का भी यह दायित्व है कि किसी भी रूप में जल की एक एक बूंद का उपयोग अपने घर परिवार और आसपड़ोस के लोगो के लियें किया जाए इसलिए हर नल कनेक्शन में टोंटी आवश्यक है इसलिए नगरवासी अपने सिंध जल को पाने के लिए नलों में टोंटी लगाकर रखे। इसके साथ ही नपाध्यक्ष ने खुले हुए नल कनेक्शनो को लेकर नपा के अधीनस्थ अमले को भी इस कार्य में सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।
No comments:
Post a Comment