Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, May 4, 2024

एक शाम मतदाता के नाम : पिछोर, करैरा और पोहरी में आयोजित हुआ कार्यक्रम


मतदाता जागरूकता की थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से मतदाताओं से मतदान की अपील

शिवपुरी-हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करे। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई गतिविधियां लगातार चल रही हैं। अभी चले बूथ की ओर अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसमें गतदिवस पिछोर, करैरा और पोहरी में भी मतदाता जागरूकता की थीम पर एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ। मतदाता जागरूकता की थीम पर बने गीतों पर कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। स्कूली छात्र छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया और इन सभी का उद्देश्य यही था कि मतदाताओं से मतदान के लिए अपील करना। इस लोकसभा निर्वाचन में सभी मतदाता मतदान करें और जिले में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हम पूरा करें। कार्यक्रम के दौरान युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया। एक शाम मतदाता के नाम कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय कलाकारों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में संबंधित एसडीएम जनपद सीईओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment