Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, May 27, 2024

कलेक्टर ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण




मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

शिवपुरी-लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ। अब मतगणना 04 जून को की जाएगी। जिला मुख्यालय पर शासकीय पीजी कॉलेज में मतगणना होगी। यहां पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कड़ी निगरानी में ईवीएम मशीनों को रखा गया है। आयोग के निर्देशानुसार प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी एवं गुना संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है।

शासकीय पीजी कॉलेज में पांचो विधानसभा के स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं जिसमें ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रतिदिन भ्रमण किया जा रहा है। गुना संसदीय क्षेत्र में शामिल समस्त विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्र की मतगणना शिवपुरी में ही की जाएगी। अगले माह 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए तैयारी भी शुरू हो गई हैं। मतगणना के लिए पीजी कॉलेज में कक्ष चिन्हित किए गए हैं। बेरिकेडिंग, लाइट, पेयजल व्यवस्था, साफ सफाई और इसके अलावा मतगणना स्थल पर अन्य व्यवस्थाओं का अधिकारियों के साथ जायजा लिया और मतगणना की तैयारी को लेकर जरूरी निर्देश भी दिए हैं। मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएं ठीक रहे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अलग अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। सीसी टीवी कैमरे के माध्यम से कड़ी निगरानी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment